मणिमहेश यात्रा : हल्की बूंदाबांदी के बीच जन्माष्टमी स्नान आरम्भ.

रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा 2019 का आ जन्माष्टमी स्नान शुरू हो चुका है.सुबह 08:08 बजे शुरू हुए इस स्नान के लिए करीब पंद्रह हजार लोग मौजूद हैं.

बीती रात से ही श्रद्धालुओं ने झील के पास डेरा डाल रखा था.वहीं गौरी कुंड में भी करीब दो हजार श्रद्धालु रुके थे.जन्माष्टमी स्नान कल सुबह 08:25 बजे तक चलेगा.

इस वर्ष अब तक चालीस हजार श्रद्धालु मणिमहेश यात्री डल झील में स्नान कर चुके हैं.

मणिमहेश सहित पूरे भरमौर क्षेत्र में सूर्य व बादलों के बीच लुका छिपी का खेल जारी है.हल्की बूंदाबांदी के बीच श्रद्धालुओं का शिवमयी जोश देखने लायक है.