रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर व गौरीकुंड क बीच हैलीटैक्सी सेवा के लिए दो हेलिकॉप्टर भरमौर हैलिपैड में उतर चुके हैं.प्रशासन ने इस वर्ष भी उन्हीं दो हैलीकम्पनियों को मौका दिया है.इस वर्ष हैलीकॉप्टर का किराया 5500 प्रति व्यक्ति दोनों तरफ के लिए होगा.टिकट की बिक्री कम्पनी के कांऊटर से ही की जाएगी.यू टी एयर व ट्रांस भारत एविएशन नामक दो कम्पनियां हैली टैक्सी की सेवा देने भरमौर पहुंची हैं.
गौरतलब है कि बीते वर्ष इसी रूट पर हैलीटैक्सी का किराया 5800 रु था.इस वर्ष एक तरफ की उड़ान में 150 रु की कमी हुई है.जबकि स्थानीय विधायक जियालाल कपूर ने 4500 रू की दर से उड़ाने करवाने का ऐलान किया था.लेकिन शायद कम्पनी की के आगे जन प्रतिनिधि की न चली हो.इस बारे में विधायक की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
किराया कम या ज्यादा निर्धारित हुआ हो लेकिन लोगों ने टिकट बिक्री प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए हैं.लोगों का कहना है कि एक ओर प्रधान मंत्री ऑनलाईन लेनदेन की व्यवस्था को बढावा देकर भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस बार हैलीटैक्सी की ऑनलाईन बुकिंग को बंद करके काउंटर पर टिकट बिक्री की व्यवस्था अपनाई जा रही है.जिससे अन्य राज्य के यात्रियों को टिकट लेने के लिए पहले भरमौर पहुंचना होगा जिसके बाद कतार में लग कर टिकट खरीदना पड़ेगी.जिसके बाद उसे यह बताया जाएगा कि उसकी उड़ान कितने दिनों बाद है.या फिर मौसम खराब होने के बाद उसे अनिश्चित काल के लिए उड़ान का इंतजार करना पड़ेगा.इस बार टिकट ब्लैक मैं नहीं बिकेंगे इसकी गारंटी लेने को कोई तैयार नहीं है.
फिलहाल हैली कम्पनियों को डीजीसीए की उड़ान की अनुमति मिलना शेष है.