लड़कों की अपेक्षा समाज सेवा में भी लड़कियां आगे !

रोजाना24,चम्बा : रावमापा पूलन में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर हुआ आरम्भ.

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वंय सेवियों को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देने के उद्देश्य से रावमपा पूलन के एनएसएस कार्य कर्ताओं का सात दिवसीय शिविर लगाया गया है.

शिविर का शुभारम्भ स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान कमलेश कुमारी ने किया.इस अवसर पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी ऊषा कुमारी ने सेवा योजना की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी इस शिविर में सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न जरूरतों को पूरी करने व कुरीतियों को दूर करने पर जानकारी प्राप्त करेंगे.उनके दैनिक कार्यों में रास्तों की मुरम्मत,पेय जल स्रोतों की सफाई करना,स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना व पौधरोपण करना शामिल है.

गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में बाजी मारने के बाद लड़कियां अब समाज सेवा में भी लड़कों से आगे निकल रही हैं. शिविर में लड़कियों का अधिक संख्या में भाग लेना दर्शाता है कि लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से एक कदम आगे चल रही हैं.इस शिविर में 18 लड़कियां व 08 लड़के स्वयं सेवी भाग ले रहे हैं.