रोजाना24,चम्बा : रावमापा होली के प्रांगण में चल रही अडर 19 आयु वर्ग की स्कूली छात्राओं की जोनल खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन आज कबड्डी,वॉलीबाल,बैडमिंटन,खो खो प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल मुकाबलों के अलावा वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला भी खेला गया.फाइनल मुकाबले में रावमापा होली की टीम ने रावमापा खणी को हरा कर विजेता शील्ड पर कब्जा कर लिया है.
गौरतलब है कि कबड्डी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रावमापा होली ने रावमापा पूलन की टीम को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.दूसरे सेमीफाइनल मैच में रावमापा औरा ने रावमापा रणुहकोठी को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.
वॉलीबाल के सेमीफाइनल मुकाबले में रावमापा होली ने रावमापा भरमौर को हराकर फाइनल की राह बनाई तो दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रावमापा खणी ने रावमापा सांह को हरा कर फाइनल में जगह पक्की की.
खो खो के सेमीफाइनल मुकाबले में रावमापा होली ने रावमापा रामू की टीम को परास्त किया तो दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रावमापा चूड़ी ने रावमापा औरा को हरा कर फाइनल में जगह बनाई.
बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबले में रावमापा होली ने रावमापा लामू के हराया तो दूसरे सेमी फाईनल मुकाबले में रावमापा गरोला ने रावमापा औरा की टीम को हरा कर फाइनल में जगह बनाई है.
प्रतियोगिता चार खेलें कबड्डी,वॉलीबाल,खो खो व बैडमिंटन की खेलें खेली जा रही हैं.जिसमें रावमापा होली की टीम ने एक फाइनल जीत कर व चारों खेलों के फाइनल में पहुंच कर अपनी आलराऊंड बेस्ट टीम का खिताब पक्का कर लिया है.
स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने स्कूल की टीमों व खेल प्रशिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए शुभाकामनाएं दी हैं.उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्राएं व अध्यापक पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी काफी मेहनत करते हैं.यह सफलता उसी का परिणाम है.उन्होंने कहा कि अभी तीन फाइनल मुकाबलों में भी टीमें बेहतर प्रदर्शन करेंगी.
बतौर मेजबान स्कूल प्रधानाचार्य उन्होंने प्रतियोगिता में बेहतरीन निर्णायकों की भूमिका के लिए उन्होंने विभिन्न पैनल सदस्यों की सराहना की
कबड्डी प्रतियोगिता के निर्णायक शक्ति प्रसाद,पवन शर्मा,करनैल सिंह,
वॉलीबाल के निर्णायक हुक्म सिंह,विजय कुमार,पाल सिंह,
बैडमिंटन मुकाबलों के निर्णायक दल के रमेश कुमार व धौगरू राम.
व खो खो मुकाबलों के लिए निर्णायक दल के विकास कुमार,गौरव कुमार व महिंदर सिंह के तटस्थ निर्णयों व योगदान की सराहना की.