रोजाना24,चम्बा : पतरोड़ू मेला खणी के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत खणी के लोगों ने बनायी कार्ययोजना.
भाद्रपद माह के आगमन पर ग्राम पंचायत खणी द्वारा पतरोड़ू मेले का आयोजन किया जाता है.हर वर्ष आयोजित होने वाले इस मेले को मौसम परिवर्तन व फसलों के पकने के लिए मनाया जाता है.मेले में ग्रामीण गद्दी संस्कृति से सम्बंधित परम्परागत कार्यक्रम व खेलों के आयोजन करते हैं.
इस वर्ष यह मेले 17 अगस्त से 19 अगस्त तक चलेंगे.ग्राम पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में होने वाले इस मेले के आयोजन के लिए आज पंचायत के लोगों ने रूपरेखा तैयार की जिसकी अध्यक्षता अमर सिंह ठाकुर ने की.बैठक में लोगों ने मांग रखी कि मेले में हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं पूर्ववत ही जारी रखी जाएंगी लेकिन इस बार एक सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाए.जिसमें स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाए.
लोगों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर भी कुछ कार्यक्रम तैयार करने की आवश्यकता है.लोगों की मांग पर पंचायत प्रतिनिधियों ने मेले के आयोजन के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था करने पर भी बल दिया .उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से ही यह सम्भव हो पाएगा.इसलिए पंचायत के हर गांव को अपना योगदान देना होगा.