Site icon रोजाना 24

भरमौर में आया 6.8 तीव्रता का भूकम्प,घायल हुए दर्जनों लोग…मॉक ड्रिल.

रेजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में सुबह एम्बुलैैंस व फायर  बिग्रेड वाहनों के सायरन ने मुख्यालय में लोगों चौंका दिया.लघुसचिवालय व रावमापा भरमौर से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था.सरकारी तंत्र को हरकत मेंं देखकर लोग भी जानने के लिए एकत्रित होने लगे.काफी देर पूछताछ करने के बाद उन्हें मामला समझ आया.दरअसल आज आपदा आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने मॉकड्रिल किया था. लघुचिवालय कैंपस तथा राजकीय महाविद्यालय भरमौर बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल को इस मेगा मॉक ड्रिल का हिस्सा बनाया गया थाा. प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए और नुकसान को कम करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेगा मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों द्वारा आपसी तालमेल के साथ बेहतरीन सहयोग व क्षमता का आकलन प्रदर्शित किया गया मिनी सचिवालय भरमौर में बतौर नोडल अफसर तहसीलदार भरमौर की अगुवाई में प्रातः 11:00 बजे सायरन बजाकर कैंपस में लोगों को प्राकृतिक आपदा की सूचना दी गई गई तथा राजकीय महाविद्यालय भरमौर में नोडल अधिकारी सहायक प्रोफेसर संजीव कुमार ज्योग्राफी डिपार्टमेंट ने तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर के प्रांगण में प्रधानाचार्य पीसी चाड़क ने सफलतापूर्वक मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया

राजकीय महाविद्यालय कॉलेज में गृह रक्षक विभाग खड़ा मुक्त चौकी के प्रभारी नरेश कुमार की अगुवाई में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव दल की टुकड़ी ने  राहत और बचाव के कई पहलुओं पर प्रायोगिक तौर पर बच्चों को जानकारी दी और थाना प्रभारी  भरमौर नितिन कुमार ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कानून व व्यवस्था बनाए रखने के  बारे में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई इस दौरान हेलीपैड ग्राउंड में गृह रक्षक विभाग की टुकड़ी द्वारा द्वारा भी  डेमोंसट्रेशन दिया गया और इसी प्रकार बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के प्रांगण में भी बच्चों को मेगा मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया और इसके विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से बच्चों को अवगत करवाया गया मिनी सचिवालय  परिसर से चिन्हित स्थलों पर मेगा मॉक ड्रिल की कार्यवाही पर नियंत्रण किया गया और नोडल अधिकारियों द्वारा समय-समय पर आपदा के द्वारा हुए जान माल का नुकसान घायलों की सूची  तथा  रिहायशी मकानों को   हुए नुकसान तथा त्वरित कार्रवाई व बचाव और राहत कार्यों की रिपोर्ट मुख्य नोडल अधिकारी तहसीलदार भरमौर को प्रस्तुत की गई.

घायलों को दवाई,पट्टी के साथ स्टैचर में उठाकर ले जाते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास को इस प्रकार अभिनीत किया गया कि सामान्य लोगों ने इसे सचमुच की दुर्घटना मान लिया.

Exit mobile version