Site icon रोजाना 24

नर्वदा के ऑपरेशन के लिए आईजीएमसी शिमला ने जारी की 3.75 लाख की सहायता.

रोजाना24,शिमला :मंडी जिला के कपाही की नर्वदा पत्नी लाभ सिंह ह्रदय शल्य चिकित्सा के लिए इन दिनों आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन है.चिकित्सकों ने नर्वदा की ह्रदय शल्य चिकित्सा करने का निर्णय लिया है.नर्वदा के परिवार का कहना है कि इस शल्यचिकित्सा में 3.75 लाख रुपये खर्च होंगे.उनका कहना था कि धन की कमी के कारण वे परेशान हैं.

अपनी परेशानी से उन्होंने संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज को बताया तो वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष मामला उठाया.नर्वदा के प्रवाह की आर्थिक दशा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से 3.75 लाख रुपये की सहायता राशी जारी कर दी है.डॉ जनक राज ने चिकित्सा सहायता राशी जारी करने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह राशी 8 जुलाई को जारी हो चुकी है.नर्वदा की जल्द शल्य चिकित्सा की जाएगी.उन्होंने कहा कि सरकार व हर जरूरत मंद की चिकित्सा सहायता के लिए तैयार है.उन्होंने कहा कि संस्थान में धन के अभाव में किसी भी मरीज को उपचार से वंचित नहीं रखा जाता.

Exit mobile version