Site icon रोजाना 24

जनमंच, मांगों पर कम समस्याओं पर ज्यादा रहा केंद्रित.

रोजाना24,चम्बा : 07 जुलाई जिला चम्बा में 15 वां जनमंच कार्यक्रम आज विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत भरमौर हेलीपैड में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,आयुर्वेद,चिकित्सा शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार ने की ।

इस कार्यक्रम से ग्राम पंचायत गरीमा, खणी ,भरमौर ,सचूई , प्रंघाला, हड़सर ,घरेड़ ,चौबिया, पूलन , बड़ग्रां, तुन्दाह, व कुगती के लोग लाभान्वित हुए ।

जनमंच कार्यक्रम में शिकायतों व मांगों के लगभग 271आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया तथा अन्य को समाधान के लिए विभिन्न विभागों को भेज दिया गया।इस अवसर पर लोगों ने अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर आवेदन मौके पर भी प्रस्तुत किये।इस जनमंच कार्यक्रम में लोगों ने भारी तादाद में हिस्सा लिया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचूईं के मलकौता गांव के लोगों ने कहा कि भरमाणी माता मंदिर परिसर के पास बनाए गए शौचालयों व स्नागारों से पेयजल दूषित हो रहा है.मणिमहेश यात्रा के दौरान तो स्थानीय लोग नलों का पीना तक छोड़ देते हैं.लोगों ने यह भी कहा कि मणिमहेश यात्रा के दौरान मलकौता गांव के सेब के बगीचे यात्रियों की भेंट चढ़ जाते हैं जिस कारण ग्रामीणों को लाखों का नुक्सान उठाना पड़ता है.विपिन सिंह परमार ने सभी अधिकारियों को जनमंच में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध तरीके से समाधान करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जनमंच के दौरान प्राप्त आदेशों की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जनमंच के आदेशों की अनुपालना के प्रति जरा सी भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा और उनकी शिकायतों का तय समय में निराकरण करना किसी भी संवेदनशील शासन के लिए अति आवश्यक है। इसलिए प्रदेश सरकार ने जन मंच कार्यक्रम आरंभ किया है।

उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र को अपनाते हुए, वर्तमान सरकार ने एक ऐसे हिमाचल के निर्माण का संकल्प लिया है, जहां प्रत्येक नागरिक राज्य के विकास में समान रूप से भागीदार हो और आम व्यक्ति का हित एवं कल्याण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वकांक्षी कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जा रहा है तथा दूरदराज के क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है ताकि उनके घर द्वार के समीप गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। प्रदेश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा स्वास्थ्य उप केंद्रों का चरणबद्घ तरीके से उन्नयन कर स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य एवं वैलनेस केंद्रों में परिवर्तित करने पर दक्षतापूर्ण कार्य किया जा रहा है। जिला चम्बा में 65 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य एवम  वैलनेस केंद्रों में परिवर्तित करने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। योजना के तहत उज्जवला योजना से छूट गये ऐसे सभी हिमाचली परिवारों को शामिल किया गया है, जिनके पास अपना घरेलू गैस कनेक्शन नहीं हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को  निशुल्क गैस कनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत लाभार्थियों को एफडी भी प्रदान की। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को कागजात भी प्रदान किए। उन्होंने जनमंच के अवसर पर बनाए गए आयुष्मान कार्ड, हिम केअर कार्ड तथा आधार कार्ड भी लोगों को मौके पर प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने श्री रूमी राम निवासी संधि भरमौर द्वारा प्राकृतिक आपदा से घर को नुकसान होने पर प्रशासन द्वारा लंबे अरसे तक सहायता न देने की शिकायत पर  राजस्व विभाग को मौके पर राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए  ₹101900 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक तैयार कर  स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से श्री रूमी राम को प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। जनमंच कार्यक्रम में विधायक श्री जिया लाल कपूर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए विभागीय सहायता डेस्क, प्रदर्शनी व स्टाॅल भी स्थापित किये गये । स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग द्वारा चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।जनमंच कार्यक्रम में विधायक श्री जिया लाल कपूर,बिक्रम सिंह जरयाल,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री डी एस ठाकुर,अतिरिक्ति उपायुक्त श्री हेम राज बैरवा, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका,एडीएम भरमौर श्री पीपी सिंह, टीएसी सदस्य, जिला के उच्च अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version