हर स्कूल में हो स्काउट एंड गाईड की इकाई – प्यार सिंह चाढ़क.

रोजाना24,चम्बा : जिला स्तरीय स्काउट एंड गाईड मास्टर ट्रेनिंग कैम्प के बाद नई ऊर्जा महसूस कर रहे अध्यापक.

रावमापा भरमौर के प्रांगण में भारत स्काऊट एंड गाईड के सौजन्य से सात दिवसीय स्काउट एंड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.शिविर में विभिन्न स्कूलों 56 स्काउट एंड गाईड मास्टर व कैप्टन ने भाग लिया.

शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे रावमापा के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने शिविर में भाग लेने वाले स्काऊट एंड गाईड मास्टर व कैप्टन को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सभी स्कूलों में स्काउट एंड गाईड की ईकाई स्थापित करें.उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों नैतिक मुल्यों,सामाजिक क्षेत्र में सहयोग,व राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा करें.

शिविर मैं भाग लेने के बाद मास्टर व कैप्टन नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए अपने अपने स्कूलों में सेवाएं देने के लिए रवाना हो गए.

शिविर में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त विजय महाजन

,नीना ठाकुर,भीमसेन,जिला सचिव अभिमन्यु ठाकुर ने स्काउट एंड गाईड में उपयोग हो रही नई तकनीक व तौर तरीकों की विस्तृत जानकारी दी.