रोजाना24,चम्बा : पैंशनरों ने हैलिपैड को सामुदायिक खेल मैदान बनाने की उठाई मांग.
भरमौर मुख्यालय में पैंशनर वेलफेयर एसोसिएशन भरमौर की विशेष बैठक का आयोजनकिया गया.बैठक का मुख्य उद्देश्य किडनी फेलिअर के कारण जिन्दगी मौत से जूझ रहे विनोद कुमार.के परिवार को आर्थिक मदद करना था.पेंशनरों विनोद कुमार के परिवार को सात हजार रुपये की मदद जारी की.
एसोसिएशन के सचिव कृष्ण ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रके सब लोगों को विनोद के स्वास्थ्य लाभ के लिये आवश्यक सहायता करनी चाहिए .
इस दौरान बैठक में पेशनरों ने कहा कि भरमौर क्षेत्र में कहीं भी खेल मैदान न होने के कारण युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने का मौका नहीं मिल पा रहा.स्कूली बच्चों को टूर्नामेंट की तैयारी के चौरासी मंदिर परिसर में अभ्यास करवाना पड़ रहा है.उन्होंने सरकार से मांग की कि भऱमौर स्थित हैलिपैड को सामुदायिक खेल मैदान बनाया जाए.जिसे चम्बा चौगान की तरह व खेलों के उपयोग के लिए तैयार किया जाए.वहीं हैलिपैड के लिए अन्य जगह गा चयन किया जाए.
बैठक में गोपाल दास,अमर सिंह,जैसी राम ठाकुर,मखौली राम सहित कई पैंशनरों ने भाग लिया.