रोजाना24,चम्बा :
ग्राम पंचायत हड़सर के बलमुईं गांव में कचरा युक्त पेयजल को लेकर लोगों में रोष है.
गांव की महिलाओं व पंचायत सदस्य प्रताप चंद ने कहा कि गांव के लिए पेयजल समस्या परेशानी का सबब बनी हुई है.उन्होंने कहा कि समान्य तौर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गांव के लिए पानी की व्यवस्था की पड़ताल करते ही नहीं.ग्रामीण स्वयं ही नाले से पानी की पाईप जोड़कर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.हालांकि यह पानी भी कचरे से भरा होता है लेकिन इसके बिना दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है.वार्ड सदस्य ने कहा कि पानी के टैंक बिना सफाई के कृमियों से भरे हुए हैं.विभागीय कर्मचारियों को जब पेयजल टैंकों की सफाई करने व स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए कहा जाता है तो उनकी बात अनसुना कर देते हैं.उन्होंने कहा कि गांव के लिए नाले के पानी को पाईप से सीधे नलों तक पहुंचाया जा रहा है जोकि स्वच्छ नहीं है.इसी नाले में गांव के मवेशी पानी पीते हैं.
उधर इस बारे में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता शरती राम शर्मा ने कहा कि उनके पास अभी ऐसी कोई शिकायत तो नहीं पहुंची लेकिन फिर भी सम्बंधित योजना के कर्मचारियों को स्थिति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो उसे तुरंत ठीक किया जाएगा.