भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत सचूईं के 24 वर्षीय विनोद कुमार उर्फ विनय गुर्दे खराब होने के कारण आईजीएमसी में जिन्दगी व मौत से जूझ रहा है.विनय की माता कमलेश ने बेटे के ईलाज के लिए उत्तरी भारत के बड़े स्वास्थ्य संस्थान से लेकर बड़े बड़े निजि अस्पतालों में उपचार का कोई लाभ मिलता देख विनोद कुमार को शिमला स्थित आईजीएमसी में दाखिल करवाया है.जहां विनोद कुमार को संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज हर सम्भव मदद कर रहे हैं.विनोद कुमार को हफ्ते में दो बार डायलिसिस करना पड़ रहा है.चिकित्सकों के अनुसार गुर्दे बदलना ही विनोद के जीवन बचने का एक मात्र विकल्प रह चुका है.
विनोद की गम्भीर स्थिति की खबर मिलते ही लोगों ने उसके लिए आर्थिक मदद भेजना शुरू कर दिया है.स्थानीय युवक इसके लिए घर घर जाकर लोगों से मदद मांग रहे हैं.वहीं कई लोग विनोद के खाते में पैसा जमा करवा रहे हैं.
लोगों ने विनोद के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है.
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने कहा कि विनोद कुमार के उपचार के लिए वे सरकार से हर सम्भव मदद मुहैया करवा रहे हैं.उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन व ईलाज का कोई भी खर्च इस परिवार पर नहीं आने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि विनोद के लिए किडनी दान करने वाले का इंतजार किया जा रहा है जैसे ही डोनर पहुंच जाएगा ट्रांस प्लांट की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि विनोद की माता कमलेश कुमारी उसके ईलाज पर सब पैसा खर्च कर चुकी है.अब लोग अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए विनोद के परिवार की आर्थिक सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं.
गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र व यहां से जुड़े लोग सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में सहयोग के लिए बहुत संवेदनशील हैं.अब तक सैकड़ों बीमार,घायलों,मृतकों के आश्रितों के लिए वे इस प्रकार मदद पहुंचा चुके हैं.
Rozana24.com न्यूज अपने पाठकों से अपील करता है कि आपमें गरीब परिवार की सहायता का सामर्थ्य है तो इस युवक की जरूर मदद करें.
विनोद कुमार के SBI बैंक का खाता नं 37001317924 है व IFSC no. SBIN0013710 है.