Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा के दौरान नहीं लगेंगी चौरासी परिसर में दुकानें – जियालाल कपूर

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में श्री मणिमहेश ट्रस्ट आय को बढ़ाने हेतु आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विधायक जियालाल कपूर विशेष तौर पर उपस्थित रहे बैठक में ट्रस्ट की आय को बढ़ाने के स्रोतों पर गहन विचार-विमर्श किया गया इस बैठक में श्री मणिमहेश ट्रस्ट के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे

 बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बताया की इस बार 24 अगस्त से 6 सितंबर तक यात्रा आधिकारिक तौर पर चलेगी। यात्रा के पुख्ता प्रबंधों के लिए सड़क पानी रहने व खाने-पीने की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कहा कि इस बार भरमाणी माता के गेट के बाहर ही  लंगर की व्यवस्था रहेगी ताकि यहां पर स्वच्छता बनी रहे उन्होंने कहा कि भरमाणी माता जल स्त्रोत के पानी को व्यावसायिक तौर पर लोगों की सहूलियत के लिए उपलब्ध कराने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा  तथा होटल ढाबों आदि में कुरकुरे चिप्स नमकीन आदि पर भी  प्रतिबंध रहेगा जिससे यात्रा में प्रदूषण कम हो सके। ट्रस्ट द्वारा यह भी फैसला लिया गया कि इस मर्तबा हड़सर व धन्छो में करीब100 शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा।

ट्रस्ट की आय को बढ़ाने के लिए दान पात्रों को मंदिरों के अंदर सामंजस्य के साथ स्थापित किया जाएगा जिसकी देखरेख मंदिर कमेटी के माध्यम से किया जाएगा इस पर ट्रस्ट के सदस्य पुरुषोत्तम ने कहा कि लोगों की सहमति व विश्वास से ही इस कार्य को अंजाम दिया जाए.

 विशेष तौर पर उपस्थित विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि हड़सर भरमाणी व चौरासी मंदिर के पुजारियों से इस संदर्भ में अलग से बैठक कर आय को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन लोगों की समिति गठित की जाएगी जिसमें ट्रस्ट के सदस्य लक्ष्मण दत्त पुन्नू राम कन्हैया  लाल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के प्रसिद्ध मंदिरों बृजेश्वरी मंदिर मंदिर बाबा बालक नाथ व ज्वाला जी भलेई माता मंदिर ट्रस्ट की कार्यप्रणाली तथा आय के स्त्रोतों को बढ़ाने  का अध्ययन करेंगे और श्री मणिमहेश ट्रस्ट को अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

विधायक कपूर ने कहा कि इस बार मेले के दौरान चौरासी मंदिर परिसर में व्यवसायिक दुकानों को मंदिर परिसर मे नहीं लगाया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को अन्य मंदिरों के भी दर्शन सुलभ हो सकें उन्होंने कहा कि परिसर से अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा जिसके लिए तहसीलदार भरमौर को  निशानदेही करने के आदेश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के चारों ओर सौंदर्यीकरण के कार्य को भी जल्द अंजाम दिया जाएगा।

श्री जय किशन गिरी महाराज समाधि स्थल की भूमि पर  प्रस्तावित सिविल हॉस्पिटल के भवन के निर्माण पर जय किशन गिरी महाराज ट्रस्ट के सदस्य पुरुषोत्तम ने श्री मणिमहेश के सदस्यों को अवगत कराया कि यहां पर प्रस्तावित सिविल हॉस्पिटल के लिए भूमि कम पड़ रही है लिहाजा इसे किसी और स्थल पर निर्मित किया जाए।

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि सिविल हॉस्पिटल का निर्माण मिनी सचिवालय के पास पट्टी में प्रीफैबरीकेटेड तकनीक के द्वारा  निर्मित किया जाएगा और इस हॉस्पिटल का नाम जय किशन गिरी महाराज के नाम से ही किया जाएगा

Exit mobile version