भरमौर विधानसभा क्षेत्र 2 के 110 मतदान केंद्रों के लिए 440 चुनावी कर्मी रवाना – पीपी सिंह.

रोजाना24,भरमौर :   भरमौर विधानसभा क्षेत्र 2 के तहत सामान्य निर्वाचन मंडी लोकसभा क्षेत्र के 19 मई को होने वाले चुनावों के लिए भरमौर मुख्यालय के पट्टी  सचिवालय से मतदान पार्टियों को रवाना कर दिया गया। सहायक रिटर्निग अधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने बताया कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र 2 के तहत आने वाले 110 मतदान केंद्रों के लिए 440 चुनावी कर्मियों को छोटे वाहनों तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में रवाना कर दिया गया जो कि आज  ही अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर उपस्थिति सूचना भेजना सुनिश्चित बनाएंगे कल शाम 5:00 बजे तक सभी मतदान केंद्रों की स्थापना रिपोर्ट देंगे।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 110 मतदान केंद्रों में 110 पीठासीन अधिकारी व 330 मतदान अधिकारी मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से अंजाम देंगे तथा भरमौर मुख्यालय में 190 मतदान कर्मियों को रिजर्व ड्यूटी में रखा गया है ।

चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मियों के साथ पुलिस विभाग तथा होमगार्ड के 220 सुरक्षा कर्मियों को भी रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि भरमौर  पांगी विधानसभा क्षेत्र  के 22 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वरो को भी तैनात किया गया है इसके अतिरिक्त 10 मतदान केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी तथा 110 मतदान केंद्रों में स्टिल फोटोग्राफी के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की भी रिपोर्ट मतदान कर्मी भेजेंगे मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों व पुलिस  तथा होमगार्ड के जवानों की ठहरने की व्यवस्था बूथ स्तरीय अधिकारी देखेंगे ।