Site icon रोजाना 24

एक वादा,एक फोन कॉल,मतदान के लिए मान गए बहिष्कार का मन बनाए बैठ लोग !

रोजाना24,चम्बा : ग्राम पंचायत दुर्गेठी के हाट वार्ड के लोगों ने सड़क के नाम पर झूठा वादा करने पर इस लोस चुनाव मैं मतदान का बहिष्कार करने की ठानी थी.लेकिन आज भाजयुमो जिला महामंत्री अनिल शर्मा ने इस वार्ड के लोगों के साथ बैठक कर सड़क मामले पर चर्चा की इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा से भी मोबाईल पर सीधी बात करवाई.अनिल शर्मा ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा ने वायदा किया है कि चुनाव आचार कहीं समाप्त होते ही ब्राघनाली से हाट वाया ढकोग सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के बाद तीन माह तक सड़क मार्ग का कार्य शुरू न हुआ तो वे स्वयं अपनी प्रदेश सरकार के विरुद्ध धरने पर बैठेंगे.इस सड़क मार्ग की कागजी खानापूर्ति हो चुकी है.उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने अब सौ प्रतिशत मतदान करने का भरोसा दिया है.

पहले मतदान बहिष्कार पर डटे ग्रामीण एक बार फिर वायदा मिलने पर मतदान से लिए राजी हो गए बैठक में सुभाष,मंगल हुक्म,प्यारे लाल,रजत,संजू,जीवन, पवन,अमरीकी,संजीव, बबलू,कैंचन, शशी,उमेश,विजय,सुरजीत,रवि,रविन्द्र,अश्विन,पंकज,छोटू,ओंकार आदि लोगों ने भाग लिया.

Exit mobile version