Site icon रोजाना 24

पांच दिनों से पेयजल की मांग कर रहे ग्रामीणों की नहीं हो रही कहीं सुनवाई.

रोजाना24,चम्बा :ग्राम पंचायत छतराड़ी के छतराड़ी गांव में पिछले पांच दिनों से पेयजल समस्या बनी हुई है.कहीं बूंद बूंद टपक रहा है पानी तो कहीं नल सूखे रह रहे हैं.ग्रामीणों ने कहा कि गत दिवस जब उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से जब पेयजल बहाली की गुहार लगाई तो कर्मचारियों ने कहा कि स्टाफ कम है व उन्हें अन्य कार्य पर जाना है.कर्मचारियों के रवैये को देखकर लोगों ने विभागीय सहायक अभियंता धरवाला से इस संदर्भ में शिकायत की सहायक अभियंता सुरेश ठाकुर ने कनिष्ठ अभियंता को शीघ्र समस्या समाधान के निर्देश दिए.लेकिन आज दूसरे दिन भी विभाग ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं की.पेयजल समस्या को दूर करने के बजाए सहायक अभियंता शिकायत कर्ताओं के नाम की पड़ताल करते रहे.किस गांव मैं पेयजल समस्या है इस बारे में पूरी जानकारी देने के बावजूद कनिष्ठ अभियंता शिकायतकर्ताओं के नाम क्यों जानना चाहते थे यह तो उन्होंने नहीं बताया.लेकिन इतना कहा कि वे इस लाईन के कर्मचारियों को पेयजल बहाल करने के लिए भेज रहे हैं.

गौरतलब है कि कंजराला नामक जल स्रोत से गांव तक पहुंचाई गई पाईप लाईन जगह से टूट जाने के कारण अधिकांश पानी बीच राह ही बह जाता है जिस कारण गांव में पानी की समस्या बनी हुई है.

ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जल्द पेयजल बहाल करने की मांग करने के साथ यह मांग भी की है कि लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए.

Exit mobile version