Site icon रोजाना 24

सरकारी संस्थानों महंगा हुआ बीएड कोर्स,फीस बढौतरी हो वापिस -एनएसयूआई .

रोजाना24,कांगड़ा : विश्वविद्यालय ने बढाई बीएड की फीस,एनएसयूआई ने कहा नामंजूर.

हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला द्वारा बीएड के लिए नए सत्र को लेकर सूचना जारी की गई हैं । जिसमेें आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई रखी गई है । लेकिन इस वर्ष आवेदन की फीस में भारी वृद्धि की गई है.फीस वृद्धि पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया है.एऩएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाष शर्मा गोगू व प्रदेश सचिव सोनू भारद्वाज ने कहा कि यह फीस वृद्धि किसी नजरिए से व्यवहारिक नहीं है.उन्होंने कहा कि सामन्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों से पहले 500 रुपये फीस ली जाती थी उसमें सौ प्रतिशत वृद्धि कर 1000 रुपये दिया गया है जबकि अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों की फीस 450 से 500 रुपये कर दी गई है.उन्होंने कहा कि निजि संस्थान तो शिक्षा के नाम पर लूट रहे हैं अब सरकारी संस्थान भी गरीब युवाओं को शिक्षण प्रशिक्षण से दूर कर केवल अमीर परिवारों के बच्चों को ही प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास कर रही है.एनएसयूआई इस फीस बढौतरी का विरोध करती है.उन्होंने विश्विद्यालय प्रशासन और प्रदेश सरकार से मांग की है कि ये जो बढ़ी हुई फीस वसूली जा रही है इसे वापिस लिया जाये अन्यथा एनएसयूआई पूरे प्रदेश में प्रशासन और सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी.

Exit mobile version