रोजाना24,चम्बा :प्रदेश सरकार ने सभी सभी स्कूलों में हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मुद्रित एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की किताबें पढ़ाने के निर्देश किए हुए हैं.लेकिन कुछ निजि स्कूल सरकार के निर्देशों को कई वर्षों से नहीं मान रहे.शिक्षा बोर्ड अब निजी स्कूलों में अपनी किताबों के बारे में जानकारी ले रहा है.
इस संदर्भ में आज शिक्षा खंड भरमौर व होली के निजी स्कूलों में शिक्षा बोर्ड की टीम ने औचक निरीक्षण कर वहां पढ़ाई जा रही किताबों के बारे में पड़ताल की.यहां स्कूलों में बोर्ड की किताबों को पढ़ाए जाने की जांच करते हुए बोर्ड के बुक स्टोर जिला प्रबंधक सुरिन्दर कुमार ने कहा कि उन्होंने उपमंडल के करीब करीब सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया है और पाया है कि स्कूलों में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सभी किताबें नहीं पढ़ाई जा रही हैं.निजी स्कूल अपने नियमानुसार किताबें पढ़ा रहे हैं.उन्होंने कहा कि वे इस संदर्भ में आगामी कार्यवाही के लिए सरकार को रिपोर्ट देंगे.
बोर्ड की किताबें किस स्कूल में नहीं पढ़ाई जा रही इस प्रश्न का वे जबाव नहीं देना चाहते थे इसका वे गोल मोल जबाव दे रहे थे.लेकिन बोर्ड की किताबें नहीं पढ़ाई जा रहीं यह बात उन्होंने स्वीकार की.
गौरतलब है कि कुछ निजी स्कूल अपने संस्थान में किताबें बेचते भी हैं और शिक्षा बोर्ड की किताबों के बजाए अन्य किताबें भी पढ़ाते हैं.अधिकारियों को भी इस बारे में सब कुछ पता है लेकिन अपनी गोलमोल रिपोर्ट प्रस्तुत कर सरकार को भी धोखे में रख रहे हैं.क्षेत्र में सरकार व शिक्षा बोर्ड के आदेशों की अवहेलना हो रही है लेकिन कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है.ऐसे में उन स्कूल प्रबंधनों का भी सरकार के नियमों से भरोसा उठ रहा है जो बोर्ड के नियमों का पालन कर रहे हैं.