आदर्श एकलव्य आवासीय स्कूल के प्रॉस्पैक्ट की बिक्री हुई शुरू .

रोजाना24,चम्बा : इस वर्ष प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में शुरू हो रहे नये आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालयों में दाखिले के लिए सम्बन्धित परीक्षा केंद्रों पर प्रॉस्पैक्ट बिकने शुरू हो गए हैं.जनजातीय क्षेत्र भरमौर के खणी में शुरू होने वाले इस संस्थान में दाखिले के लिए रावमापा भरमौर व रावमापा होली कार्यालयों में यह प्रॉस्पैक्ट 200 रू.मुल्य की दर पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

इन दोनों संस्थानों के प्रधानाचार्यों प्यार सिंह चाढ़क व विनोद कुमार ने कहा कि अभिभावकों ने प्रपत्र भरकर जमा करवाना भी शुरू कर दिया है.उन्होंने कहा कि प्रपत्र को भरकर उन्हीं के कार्यालय में जमा करवाने पर उसी वक्त परीक्षा के लिए रोल नम्बर भी जारी किया जा रहा है.

आवेदन पत्र को जमा करवाने की अन्तिम तारीख दस जून 2019 है जबकि परीक्षा 16 जून को होगी.इस शैक्षणिक वर्ष में पांचवी कक्षा पास करने वाले 9 से 11 वर्ष की आयु वाले छात्र छात्राएं इस परीक्षा के लिए योग्य होंगे.उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने पात्र बच्चों के लिए यह आवेदन पत्र 10 जून तक किसी भी कार्यदिवस पर प्राप्त कर सकते हैं.रावमापा होली के प्राधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में अभिभावक उनके मोबाईल नम्बर 9805293639 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.वहीं रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने बताया कि उनके संस्थान से 45 प्रॉस्पैक्ट बिक चुके हैं.उन्होंने कहा कि बहुत से अभिभावक इस बारे में पूछताछ भी कर रहे हैं.