रोजाना24,चम्बा : भरमौर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता इकाई के प्रधान देश राज शर्मा ने की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि कार पार्किंग से पवर्तारोण केंद्र सचूईं तक मार्ग की सफाई करवाने के साथ ही पुराना बस स्टैंड से हैलीपैड मार्ग पर रोगी वाहन को छोड़कर सुबह नौ से पाँच बजे तक पूर्ण प्रतिबंध हो । बैठक मे टैक्सी स्टैंड के पास बनी शौचालय जँहा पर ताला जड़ा हुआ है को एक सप्ताह के भीतर नही खुला तो व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी ।बैठक मे यह निणर्य लिया गया इस साल चौरासी परिसर मे मणिमहेश यात्रा के दौरान जो अस्थाई दुकाने लगाई जाती है वे एक माह की बजाऐ दस दिन तक लगाई जाऐ ताकि वाहर से आने वाले श्रदालूओ को चौरासी के सभी छोटे बडे मंदिरों के दर्शन हो सके।अक्सर चौरासी में दुकानों के कारण छोटे मंदिर ढके रहते है ।बैठक में निर्णय लिया गया कि हाल ही में पुराना बस स्टैंड में वाहन दुर्घटना में कुलदीप कुमार की मौत हो गई थी व्यापार मंडल द्वारा उनके परिवार को 25 हजार रूपये देने का निणर्य लिया है ।इसके अलावा बीमार चल रहे देश राज को आर्थिक सहायता देने का भी निर्णय लिया गया । दुकानदारों से हर माह लिए जाने वाले शुल्क को त्रैमासिक किया जाएगा जोकि साल मे बारह सौ रूपये होगा ।इस बार यह चर्चा हुई कि व्यापार मंडल द्वारा चौरासी मे भंडारा लगाया जाता है उसके स्थान गरीब परिवार की सहायता व सामाजिक कार्य किए जाऐ ।पुराना बस स्टैंड, सावनपुर, गोरपटा व ददवा तक लाईट की व्यवस्था की जाएं।इस आशय का प्रस्ताव पारित कर आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को सौंपा गया.इस मौके पर कोर कमेटी के सदस्य मे टेक चंद ठाकुर, जैसी राम ठाकुर,विनोद शर्मा, उप प्रधान तिलक शर्मा, कर्ण शर्मा, महासचिव रंजीत शर्मा, कोषाध्यक्ष आजाद ठाकुर, बिला राम, तिलक, नरेश महाजन आदि दुकानदार मौजूद रहे.