रोजाना24,चम्बा : आज हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए.जिसमें रावमापा मांधा का छात्र छज्जू राम 432 अंक लेकर पूरे उपमंडल में प्रथम रहा.रावमापा गरोला की दीक्षा ने पांच सौ में से 430 अंक प्राप्त कर उपमंडल भर में दूूूसरा स्थान हासिल किया है.रावमापा औरा की ललिता ने 427 अंक लेकर तीसरा स्थान जबकि रावमापा भरमौर की उर्मिला ने 415 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया है.परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों ने बोर्ड की वेबसाईट पर रिजल्ट सर्च करना शुरू किया तो वेबसाईट कई घंटों तक बाधित रही जिस कारण छात्रों को अन्य वेब साइटों से रिजल्ट का पता करना पड़ा.
उधर उपमंडल के विभिन्न रावमा पाठशालाओं के अध्यापकों ने भी अपने स्कूल के रोल नम्बर सीरीज को ढूंढने में कड़ी मश्क्कत की.रावमापा भरमौर में कुल 93 परीक्षार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी थी जिसमें 54 छात्र पास हुए तो 23 छात्रों की कम्पार्टमेंट रही जबकि 16 विद्यार्थी फेल भी हो गए.स्कूल की उर्मिला ने 415 अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया.जबकि स्कूल के विज्ञान संकाय के अभिषेक ने 393 अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया.
रावमापा औरा में 13 में से 10 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि 03 बच्चे अनुतीर्ण रहे.स्कूल की ललिता शर्मा ने 427 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान पर रही जबकि उपमंडल भरमौर में वे दूसरे स्थान पर रही.
रावमापा दुर्गेठी में कुल 21 में से 18 विद्यार्थी उतीर्ण हुए तो 03 विद्यार्थियों की कम्पार्टमेंट रही.पल्लवी शर्मा ने 399 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया जबकि नेहा शर्मा 357 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही.
रावमापा गरोला में कुल 25 में से 17 विद्यार्थी उतीर्ण हुए जिसमें एक की कम्पार्टमेंट व 04 अनुतीर्ण हुए.स्कूल की छात्रा दीक्षा ने 430 अंक प्राप्त कर पूरे उपमंडल में पहला स्थान हासिल किया जबकि अभिषेक ने 377 अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया.
रावमापा खणी में कुल 39 में से 22 विद्यार्थी पास हुए जिनमें 03 की कम्पार्टमेंट व 14 फेल हुए.मीनू देवी 353 अंक लेकर प्रथम व रिया 339 अंक लेकर स्कूल में द्वित्तीय स्थान पर रहीं.
क्षेत्र के दूर दराज के स्कूल जहां अभी कोई मोबाईल नेटवर्क कार्य नहीं करता वहां अभी परीक्षा परिणाम की जानकारी नहीं पहुंची है.इनमें रावमापा मांधा,पूलन,चन्हौता व होली शामिल हैं.
रावमापा गरोला के प्रवक्ता जगपाल चौहान व रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने खंड स्तर पर टॉपर रहने वाली छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.