कार्तिक के खुलेंगे द्वार, भक्तों की भीड़ दर्शनों को बेकरार .

रोजाना24,चम्बा :भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुगति स्थित कार्तिक मंदिर साढे चार माह बाद फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.कल सुबह मंदिर के पुजारी कार्तिक देवता का आह्वान करेंगे.जि के बाद मंदिर के किवाड़ खोल दिए जाएंगे.मंदिर खोलने की रस्म का मुख्य हिस्सा 30 नवम्बर को मंदिर बंद करते वक्त रखे गए जल कलश में जल की मात्रा का पता लगना होता है.कलश में मौजूद पानी की मात्रा से साल भर के मौसम की परिस्थिति का पता लगाया जाएगा.

किवाड़ खोलने से पूर्व आज रात्री कुगति गांव के मंदिर में नुआले का आ सच योजन किया जा रहा है.कल सुबह कार्तिक मंदिर जाने वाले श्रद्धालु आज कुगति में जुटने शुरू हो गए हैं.मीडिया के माध्यम से इस मंदिर के इस विशेष आयोजन कि सूचना मिलने के बाद अब हिमाचल के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब के श्रद्धालु भी मंदिर किवाड़ खोलने की रस्म देखने पहुंचने लगे हैं.

गद्दी समुदाय में कार्तिक देवता का खासा प्रभाव देखा जाता है.समुदाय के लोग कार्तिक के पहनावे ऊन  से बनी लाल रंग में रंगी टफली टोपी व कमर बंद (नरवार) पहन कर पूजा अर्चना करते देखे जा सकते हैं.