एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जाना संगठन का इतिहास !

रोजाना24,चम्बा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भरमौर महाविद्यालय के कार्यकर्ताओं ने आज संगठन के इतिहास व उसके राष्ट्रीय,राज्य व जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के बारे में जानकारी हासिल की.बैठक को सम्बोधित करते हुए एबीवीपी जिला संगठन मंत्री घनश्याम ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं को देश,धर्म,व संगठन के बारे में पुख्ता जानकारी दी जाती है ताकि वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को इमानदारी से निभा पाएं.बैठक में एबीवीपी भरमौर ईकाई अध्यक्ष आदित्य कपूर ने कहा कि भरमौर महाविद्यालय संगठन के पदाधिकारी शिक्षा सुविधा से जुड़े हर मुद्दे पर छात्रों छात्राओं के साथ खड़े रहते हैं.संगठन के ऐसे प्रयासों के कारण हर युवा एबीवीपी संगठन से जुड़ने को इच्छुक है.

इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्ष मोनिका,अभिषेक,सचिव स्नेहा,मीडिया प्रभारी गोविंद सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने छात्रों की वार्षिक परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी.