किसे है परवाह ? संकरी सड़क पर स्कूली बच्चे भी हैं !

रोजाना24,चम्बा : भरमौर मुख्यालय के चौरासी मंदिर सड़क मार्ग पर पैदल चलने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन ने इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही की समय सीमा निर्धारित कर रखी है.लेकिन प्रशासन के आदेशों पर तब तक गौर नहीं किया जाता जब तक कोई दुर्घटना न घटे या फिर कोई संगठन दबाव न बनाए.

पुराना बस अड्डा के पास स्थित कार पार्किंग से चौरासी मंदिर परिसर तक के रास्ते की लम्बाई महज सौ मीटर के आसपास है.इस छोटे से सड़क मार्ग के दोनों ओर हुए निर्माण कार्यों के कारण सड़क बेहद संकरी हो गई है.जिस कारण इस सड़क पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है.इस सड़क मार्ग पर सुबह से शाम तक स्कूली बच्चों,खरीददारी के लिए बाजार में पहुंचने वाले लोगों,स्थानीय व पर्यटकों के कारण भीड़ रहती है.लेकिन चौपहिया वाहनों की आवाजाही से लोग काफी परेशान रहते हैं.व्यापार मंडल भरमौर अक्सर इस बारे में प्रशासन से वाहनों की निरर्थक आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता रहा है.गत वर्ष विधायक जिया लाल ने भी प्रशासन को यहा यातायात नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे.जिस पर प्रशासन ने पुलिस को व्यवस्था बनाने को कहा था.लेकिन पुलिस द्वारा तैनात होम गार्ड भी वाहनों की आवाजाही रोकने में नाकाम दिखे.सर्दियों में स्कूलों में छुट्टियां व सड़क मार्ग पर वर्फ जमी होने के कारण वाहनों की आवाजाही अपने आप ही बंद हो जाती है.लेकिन अब फिर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है.स्कूली बच्चों यात्री,पर्यटक,खरीददारी करने वाले लोगों की भरमार के कारण अब फिर वाहन परेशानी खड़ी करने लगे हैं.इस सड़क पर ऐसे निजि वाहनों की संख्या बहुत अधिक है जो बेवजह कॉलेज कैम्पस तक चक्कर काटते रहते हैं.वहीं ऐसे सरकारी वाहनों की भी कमी नहीं है जो सारा दिन इस सड़क पर किसी न किसी बहाने दौड़ते रहते हैं.

लोगों का कहना है कि निजि वाहनों को नियंत्रित करने के लिए तो प्रशासन ने नियम बना दिए हैं लेकिन सरकारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए कोई नियम नहीं है.व्यापार मंडल भरमौर सदस्यों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क मार्ग पर दुर्घटना व जाम की समस्या को दूर करने के लिए सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक मात्र अम्बुलैंस वाहन व वीआईपी वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जाए.