रोजाना24,चम्बा : विश्व विद्यालय प्रशासन ने राजकीय महाविद्यालयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा फीस को एक मुश्त पांच सौ प्रतिशत बढ़ाकर छात्रों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी हैं.इस फीस वृद्धि को वापिस लेने के लिए राजकीय महाविद्यालय भरमौर की एबीवीपी कार्यकारिणी ने विश्वविद्यालय को ज्ञापन भेजा है.कॉलेज प्रचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए कैम्पस अध्यक्ष आदित्य कपूर महासचिव स्नेहा ठाकुर,छात्रा प्रमुख मोनिका कुमारी ने कहा कि एक विषय की सत्र परीक्षा के लिए पहले सौ रुपये फीस की व्यवस्था थी.लेकिन नये आदेशों के बाद परीक्षा के लिए पांच सौ रुपये प्रति छात्र निर्धारित किए गए हैं.यह फीस वृद्धि निर्धन छात्रों के हित में नहीं है.उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर फीस वृद्धि कर छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए मजदूरी करने के लिए मजबूर कर रही है.उन्होंने कहा कि इस फीस वृद्धि को वापिस न लिया गया तो एबीवीपी प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी.