Site icon रोजाना 24

स्कूल जा रही छात्रा खायी में गिरी,मुंह से बह निकला रक्त.

रोजाना24,चम्बा : रावमापा दुर्गेठी में पढ़ रही छठी कक्षा की छात्रा नीतिका शर्मा पुत्री जय करण निवासी गांव धज्जी आज सुबह स्कूल जाते वक्त गहरी खायी में गिर गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई.घटना स्कूल से कुछ दूरी पर ही घटी.दुर्घटना में बच्ची के सिर व शरीर में अंदरूनी चोटें आने के कारण मुंह से खून निकल आया था.छात्रा की गम्भीर हालत को देखते हुए स्कूल के अध्यापकों ने उसे तुरन्त धरवाला स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया.जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे चम्बा के लिए रैफर कर दिया.परिजनों के अनुसार बच्ची की हालत स्थिर है.

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत दुर्गेठी के धज्जी गांव की नीतिका शर्मा अन्य छात्रों के साथ स्कूल जा रही थी गांव से स्कूल तक का रास्ता बेहद खराब है.स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुभाष चंद बताते हैं कि दुर्घटना स्थल के पास पानी की पाईपें भूमिगत होने के बजाए रास्ते में ही बिछी हुई हैं जिस कारण बच्ची का पैर पाईप पर पड़ने के कारण फिसला गया.उन्होंने कहा कि मिंदरा गांव से स्कूल तक के सड़क मार्ग की दशा बेहद खराब व जोखिम पूर्ण है.बच्चों को हर रोज इस जोखिम भरे रास्ते से गुजर कर स्कूल जाना पड़ता है.उन्होंने कहा कि वे एसएमसी में इस सड़क के मुरम्मत की मांग करेंगे.

उधर इस बारे में पंचायत प्रधान दुर्गेठी सुरेश शर्मा ने कहा कि बच्ची का गिरना दुर्भाग्य पुर्ण है.वे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से पानी की पाईपों को भूमिगत करने की मांग करेंगे.उन्होंने कहा कि इस रास्ते की मुरम्मत का कार्य मौसम की खराब परिस्थिति के कारण रुका हुआ है.जल्द ही मार्ग के ढलान दार हिस्से पर रेलिंग लगा़ई जाएगी.

Exit mobile version