रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर विधानसभा क्षेत्र दो के आम लोकसभा निर्वाचन से जुड़ी अहम प्रक्रिया के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड व स्टेटिक सर्विलांस टीम के मेंबर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सी विजिल मोबाइल एप की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई ।
अतिरिक्त उपायुक्त चंबा हेमराज बेरवा के द्वारा चंबा से इन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया गया कि मतदाता अपने चुनावी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत ऑनलाइन चुटकियों में कर सकते हैं गड़बड़ी के सबूत के तौर पर मतदाता फोटो और वीडियो भी भेज सकते हैं इस ऐप को एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है मोबाइल नंबर के साथ कुछ जानकारी देकर इसका पंजीकरण कर सकते हैं जिसमें लोकेशन की जानकारी की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस ऐप से मतदाताओं की शिकायतों का निवारण तीव्र गति से करने में भी एप्स सहायक सिद्ध होगा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की बैठक में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के नोडल अधिकारी तहसीलदार भरमौर केशव राम सहायक निदेशक पशुपालन एवं भेड़ विकास भरमौर डॉक्टर सतीश कपूर व खंड विकास अधिकारी मैहला मनीष कुमार ब्लॉक तथा निर्वाचन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।