Site icon रोजाना 24

संघ में नियमित अध्यापकों को ही मिलें मुख्य पद ! यह शर्त नामंजूर – पीटीएफ भरमौर

रोजाना24,चम्बा :हि प्र राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ ने खंड,जिला व राज्य स्तर के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है.27 फरवरी को राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चुनावों के लिए 19 सूत्रीय नियमों सी सूचना जारी कर दी है.जिसके नियम 05 के कार्यकारिणी के पांच मुख्य पदों अध्यक्ष,महासचिव,कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महा लेखाकार के पदों पर नियमित अध्यापकों को ही चुनने की शर्त रखी गई है.

राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ भरमौर ने इस शर्त पर अपना विरोध दर्ज करते हुए इसे हटाने की मांग की है.इस संदर्भ में आज पीटीएफ भरमौर की बैठक संघ के अध्यक्ष सुरिन्दर पटियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.जिसमें अध्यापकों ने कहा कि पीटीएफ की इस शर्त से नियमित व अनियमित अध्यापकों के बीच दरार पैदा होगी जोकि संघ की एकजुटता को कमजोर करेगा.इसलिए इस शर्त को हटा दिया जाना चाहिए.

संघ अध्यक्ष सुरिन्दर पटियाल ने कहा कि प्राथमिक अध्यापक संघ भरमौर के अध्यापकों के निर्णय की सूचना राज्य प्राथमिक अध्यापक संघ को भेज दी गई है.

गौर तलब है कि इस संघ के खंड स्तरीय चुनाव 30 अप्रैल से पूर्व किए जाने है.वहीं चुनाव में एक अध्यापक एक पद की पॉलिसी का नियम बनाया गया है जिसके तहत बीईईओ,बीआरसी,ओएसडी व अन्य किसी पद पर तैनात अध्यापक को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं है.

Exit mobile version