Site icon रोजाना 24

हर रोज गिर रहे आवासीय भवन,हो रहा लाखों का नुक्सान.

रोजाना24,चम्बा :फरवरी माह में हुए हिमपात ने भरमैर उपमंडल का नक्शा ही बदल कर रख दिया है.एक ओर जहां सड़कें धंस कर नए सिरे से बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं भूस्खलन ने दर्जनों घरों ध्वस्त कर दिया है.होली,गरोला,लाहल,चांगुईं,दिनका में घरों के गिरने की घटनाओं के बाद आज ग्राम पंचायत हड़सर,घरेड़,व चन्हौता से भवनों के गिरने की जानकारी प्राप्त हुई है.भारी वर्षा के कारण ग्राम पंचायत चन्होता में सुक्राह चन्हौता मार्ग धंसने के कारण पंचायत के दासी राम पुत्र भूरू राम का घर क्षतिग्रस्त हो गया है.वहीं यह सार्वजनिक मार्ग भी टूट गया है.ग्राम पंचायत घरेड़ के पंजसेई निवासी कृष्ण सिंह पुत्र प्रेम नाथ के नालड़ा नामक स्थान पर स्थित घर के ऊपर भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत हड़सर में दो सरकारी भवन जिसमें एक समुदायक भवन व एक सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का स्टोर￰ व कुछ रिहायशी घरों के नीचे वाले हिस्से में भूस्खलन हुआ है.जिसमें बहादुर चंद पुत्र मगजी राम, मदन लाल पुत्र धोधी राम,हिमपत राम,तेजो राम पुत्र ठाकरु राम सान्दी के घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है.

ग्राम पंचायत हड़सर की पूर्व प्रधान रजनी देवी ने कहा कि भरमौर हड़सर सड़क मार्ग पर यातायात भी बहाल नहीं किया गया है. पिछले पंद्रह दिनों से हड़सर,बलमुई,सांदी,कुगति के लोगों के लिए मुख्यालय तक पहुंचने के लिए पंद्रह से छब्बीस किमी पैदल चलकर पहुंचना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि पंचायत में पेयजल व बिजली की समस्या भी बनी हुई है.उन्होंने प्रशासन से जल्द राहत कार्य शुरू करने की मांग की है.

उधर इस बारे में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुए भवनों के नुक्सान के आकलन के लिए राजस्व विभाग की टीमों को घटना स्थल रवाना कर दिया गया है व कुछ जगहों से रिपोर्टें भी मिल चुकी हैं.उन्होंने कहा कि बिजली व लोनिवि व्यवस्था को बहाल करने में जुटे हैं.उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्थित पर काबू पाने में समय लग रहा है इसलिए सब लोग सहयोग बनाए रखें.

Exit mobile version