रोजाना24,चम्बा : भरमौर में आजकल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के पंजीकरण का कार्य चल रहा है.लेकिन कई पंचायतों में अभी तक पंजीकरण दहाई की संख्या तक पार नहीं कर पाया है.प्रदेश युकां महासचिव व नूरपुर जिला प्रभारी सुरेश ठाकुर ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लोगों के वंचित रह जाने के मुद्दे पर सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि भरमौर क्षेत्र के लोग इस समय शीत कालीन प्रवास पर कांगड़ा जिला में रह रहे हैं.ऐसे में सरकार ने 25 फरवरी तक इस योजना में पंजीकरण की अंतिम तारीख घोषित कर रखी है.सरकार के इस अदूरदर्शी निर्णय से हजारों किसान योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे.उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार ने लोस चुनाव में लोगों को यह प्रलोभन मात्र दिया है जिससे किसानों को कोई बड़ा लाभ नहीं मिलेगा लेकिन सरकार यह भी नहीं चाहती कि इसमें ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके इस लिए इसे जल्दबाजी में निपटाने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि प्रवास पर गए अस्सी फीसदी किसानों की संख्या को भी छोड़ दिया जाए तो यहां रह रहे सब लोगों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा क्योंकि क्षेत्र में पिछले चौदह दिनों से बिजली बंद है जिस कारण लोग अपने आवश्यक दस्तावेज तक नहीं बनवा पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार विद्युत विभाग में खाली पदों को नहीं भर पाई जिस कारण विभाग के कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्य बोझ तो पड़ ही रहा है लोगों को भी बिजली के बिना परेशानी उठानी पड़ रही है.उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी किसानों की आय,भूमि,सरकारी पद व पेंशन की पूरी जानकारी का रिकॉर्ड मौजूद है तो फिर लोगों से बेवजह हिमपात भरे मौसम,खराब सड़कों,की स्थिति में दौड़ धूप करवाई जा रही है.अगर सरकार सही मायने में किसानों को लाभ पहुंचाना चाहती है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में स्वयं पात्र परिवारों काचयन कर उनके खातों में पैसे जम करवा दे.