ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में चार पंचायत सचिव किए निलम्बित !

रोजाना24,चम्बा : गत दिवस विकास खंड भरमौर में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर ने ड्यूटी पर न जाने वाले तीन पंचायत सचिवों व एक ग्रामीण रोजगार पंचायत सहायक को निलम्बित कर दिया.सचिवों के निलम्बन के बाद कर्मचारी वर्ग में हड़कम्प मचा है.

हुआ यूं कि क्षेत्र में किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है.प्रशासन ने 21 फरवरी आवेदन की अन्तिम तारीख घोषित कर रखी है.योजना में आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता है वे पंचायत घरों व पटवारखानों में तैयार होने हैं.बताया जा रहा है कि दस्तावेज बनवाने के लिए लोग पंचायतों घरों व पटवारखानों के चक्कर लगा रहे हैं.लेकिन उन्हें वहां सचिव नहीं मिल रहे थे जिसकी शिकायत लोगों एडीएम भरमौर से की.एडीएम भरमौर ने जब इस बारे में खंड विकास विभाग से इस बारे में पूछा तो वहां से भी कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला.जिसके बाद अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर ने तीन पंचायत सचिवों व एक ग्रामीण रोजगार पंचायत सहायक को निलम्बित कर दिया.निलम्बन की पुष्टि करते हुए एडीएम भरमौर पृथीपाल सिंह ने कहा कि लोग बार बार इस बारे में शिकायत कर रहे थे जिस पर पड़ताल करने पर चला कि उक्त कर्मचारी ड्यूटी पर ही मौजूद नहीं थे जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में बीडीओ भरमौर को भी निर्देश दे दिए हैं.

गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र में इन दिनों हिमपात के कारण पिछले एक पखवाड़े से विद्युत व्यवस्था ठप्प पड़ी है.जिस कारण विद्युत आधारित सभी उपकरण लगभग बंद पड़े हैं.जिनमें संचार की मुख्य भूमिका अदा करने वाले सैकड़ों मोबाईल फोन भी कई  दिनों से शांत हो चुके हैं.ऐसे में अधिकारी व कर्मचारियों से सम्पर्क साधना मुश्किल हो रहा है.जिससे लोगों को सरकारी कार्य करवाने में दिक्कत पेश आ रही है.