रोजाना24,चम्बा : 07 फरवरी को हुए हिमपात ने भरमौर उपमंडल की कमर इस कदर तोड़ी है कि आम जनमानस की सुविधाओं से जुड़ा कोई विभाग नहीं बचा जिसे नुक्सान न हुआ हो सड़क, बिजली के बाद अब पानी की समस्या लोगों को बे हाल किए हुए है.ग्राम पंचायत ग्रीमा,खणी,पालन में पेयजल व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है.लोगों को वर्फ व फिसलन भरे रास्तों पर पैदल चल कर प्राकृतिक जल स्रोतों या फिर वर्फ पिघला कर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है.
इन पंचायतों के पेयजल स्रोतों की पाईपें कहीं पानी जमने से फट गई हैं और कहीं हिमसख्लन के कारण बह गई हैं.लोग सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से पेयजल बहाली की मांग कर रहे हैं.लेकिन विभाग को बड़े स्तर पर हुए इस नुक्सान से उबरने में वक्त लग रहा है.
विभागीय सहायक अभियंता शरती राम शर्मा ने कहा कि लाहल क्षेत्र की पेयजल लाईन आज दुरुस्त कर दी गई है,ग्रीमा की लाईन कल बहाल कर दी जाएगी.वहीं सिरड़ी में टूटी पाईपों को बदलने के लिए नई पाईपें भेजी जा रही हैं.उन्होंने कहा कि किन किन गांवों मेंं पानी की समस्या है यह उनके जानकारी में है.सभी गांवों में व्यवस्था ठीक करने में समय लग रहा है.उन्होंने लोगों से धैर्य बनाये रखने व सहयोग की अपील की है.