Site icon रोजाना 24

चम्बा जिला में भी स्वाईन फ्लू की दस्तक…शिक्षा उपनिदेशक ने जारी की एडवाईजरी.

रोजाना24,चम्बा : इस वर्ष प्रदेश में स्वाईन फ्लू  कहर बन कर टूट रहा है.इस बार स्वाईन फ्लू ने ऐसे भागों में भी लोगों को डंस लिया है जहां माना जाता है कि यहां प्रकृति वायरल बीमारियों को पनपने नहीं देती.प्रदेश के शिमला,मंडी,बिलासपुर,कांगड़ा,सोलन जिलों में लोगों को प्रभावित करने के बाद स्वाईन फ्लू ने चम्बा जिला में भी अपनी दस्तक दे दी है.जिले के पांच लोगों में स्वाईन के लक्षण पाए गए हैं.जिले के भरमौर,चुवाड़ी,सिहुंता क्षेत्र से मरीजों के सैम्पल जांच के लिए टांडा मैडिकल कॉलेज भेजे गए थे जिनमें पांच मरीजों में स्वाईन फ्लू के लक्षण पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिला के मरीजों में स्वाईन फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग व ने तुरंत बचाव के कदम उठा लिए हैं.

स्वास्थ्य के अलावा उच्च शिक्षा उप निदेशक चम्बा ने सभी स्कूलों के लिए स्वाईन फ्लू से बचने की एडवाईजरी जारी कर दी है.

जिस में कहा गया है कि अब तक माना जाता था कि स्वाईन फ्लू जनवरी माह में ही पनपता है लेकिन अब यह वर्ष के किसी भी माह में फैल सकता है.स्वाईन फ्लू से बचने के लिए लोगों को साबुन या सैनिटाईजर से हाथ धोने की सलाह दी गई है.जुकाम के मरीज खांसते व छींकते वक्त रुमाल से मुंह ढक लें.जुकाम,बुखार होने की स्थिति में डॉक्टर का परामर्श जरूर लें.वहीं स्वाईन फ्लू के सीजन नें भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से परहेज रखें.

Exit mobile version