Site icon रोजाना 24

वाह भई वाह ! ग्रामसभा में भाग लेने पर मिलेगी 50 रुपये की रिफ्रेशमेंट.

रोजाना24,शिमला : लोग विकास कार्य तो करवाना चाहते हैं लेकिन अपने व्यस्त कार्यक्रम को प्राथमिकता देने के कारण लोगो ग्राम सभाओं में कम ही उपस्थिति दर्ज करवाते हैं.जिस कारण ग्राम सभाओं के कोरम दो या तीन बैठकें बुलाए जाने के बाद पूरे हो पाते हैं.

सरकार ने लोगों को ग्राम सभाओं में आकर्षित करने के उद्देश्य से ग्राम सभा में भाग लेने वाले सदस्यों को चायपान के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने का फैसला लिया है.सचिव,हिमाचल प्रदेश पंचायती राज ने 01 फरवरी को आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरम पूरा हो या न हो,ग्राम सभा में पहुंचने वाले सदस्यों को चायपान करवाया जाए.ग्राम पंचायत का चायपान का यह खर्च बजट मौजूद होने की स्थिति पर निर्भर करेगा.यह चायपान राज्य व केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विशेष ग्राम सभाओं के दौरान भी करवाया जाएगा.सरकार का यह फैसला ग्राम सभा में लोगों की भीड़ बढ़ाने में कारगर हो सकता है.लेकिन घर घर रजिस्ट्र ले जाकर हस्ताक्षर करवा कर कोरम पूरे करने वालों के लिए तो यह मुंह मांगी मुराद हो सकती है.

गौरतलब है कि इससे पूर्व चाय पान के प्रावधान के लिए 05 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से राशी मिलती थी.

पंचायती राज विभाग ने इस संदर्भ में सभी उपायुक्तों, जिला पंचायत अधिकारियों,जिला परिषद,पंचायत समिति,पंचायत प्रधानों,सचिवों को सूचना जारी कर दी है.

Exit mobile version