Site icon रोजाना 24

अब गिरी आफत की वर्फ,जनजीवन अस्त व्यस्त.

रोजाना24,चम्बा : बीती रात चम्बा जिला के भरमौर,पांगी में भारी हिमपात हुआ है.इन कबायली क्षेत्रों में एक से दो फुट तक ताजा हिमपात हुआ है.भरमौर क्षेत्र के ऊंचाई पर स्थित गांवों कुगति,बलमुईं,चोबिया,मलकौता, खुंड,म्हौण,हड़सर,ग्रीमा में करीब दो फुट तक हिमपात हुआ है.जबकि मुख्यालय में एक फुट हिमपात हुआ है.वहीं पांगी घाटी में दो फुट ताजा हिमपात हुआ है.

हिमपात के बाद इन क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.पांगी के लिए यातायात पहले से ठप्प था हिमपात के बाद सड़क मार्ग अब बुरी तरह बंद हो गए हैं.भरमौर चम्बा सड़क मार्ग पर बसें मात्र चम्बा से गैहरा तक चल रही हैं जबकि गैहरा से भरमौर तक सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है.

वहीं हिमपात के कारण भरमौर मेंं विद्युत सेवा भी ठप्प हो गई है.पानी के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी और हिमपात होने की सम्भावना है.इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए लोनिवि,सिंचाई एवं ज़न स्वास्थ्य विभाग,विद्युत विभाग व एनएच प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि हिमपात के तुरन्त बाद यातायात व विद्युत व पेयजल सेवाओं को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं.हिमपात के बाद क्षेत्र में किसी प्रकार के नुक्सान की सूचना नहीं है.

Exit mobile version