रोजाना24,शिमला : लोस चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिप्र में पार्टी के अध्यक्ष पद पर आसीन सुखविंंदर सिंह सुक्खु को हटा कर कुलदीप सिंह राठौर को इस पद पर तैनात कर दिया है.कुलदीप सिंह राठौर ठियोग विधानसभा क्षेत्र के कुमारसैन से हैं.प्रदेश में छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले कुलदीप राठौर महाविद्याल में निर्वाचित अध्यक्ष रहे हैं। उसके बाद राठौर कांग्रेस पार्टी के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई में आए। राठौर 6 साल तक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहे। उसके बाद उन्होंने ने युवा कांग्रेस का नेतृत्व किया। कांग्रेस कमेटी में एक दशक तक प्रदेश महासचिव और मुख्य प्रवक्ता के रूप में काम किया है.
कुलदीप राठौर को आनन्द शर्मा का करीबी माना जाता है.कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए किए गए फेर बदल से अब प्रदेश कांग्रेस के निचले संगठनों में कुछ नए बदलाव होने की भी सम्भावना जताई जा रही है.