Site icon रोजाना 24

बेहतर सेवाएं देने वाले कर्मचारी,अधिकारी व गैर सरकारी क्षेत्र के लोग गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित.

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उप मंडल में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  भरमौर पी पी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार  गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के प्रांगण में किया जाएगा. जिसमें विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे और एनसीसी एनएसएस व स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर्स भी पुलिस जवानों की टुकड़ी के साथ परेड में हिस्सा लेंगे. जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं इस मर्तवा भरमौर के महिला, युवक मंडल व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के आदेश दिए गए हैं .

तहसीलदार भरमौर की अगुवाई में गठित संस्कृतिक समिति के समक्ष 20 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी अपनी सूची तहसीलदार कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे ताकि समय पर पारितोषिक समिति पुरस्कारों का चयन कर सके । बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को तथा अन्य क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने के लिए भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के प्रांगण में प्रात 11:00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।एडीएम भरमौर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी गणतंत्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर मौजूद रहेंगे। इस बार खंड विकास अधिकारी कार्यालय समारोह के लिए बजट की उचित व्यवस्था करेंगे तथा लोक निर्माण विभाग व आईपीएच डिपार्टमेंट मंच के साज सज्जा की भी व्यवस्था देखेंगे। बैठक में सहायक निदेशक पशुपालन एवं भेड़ विकास डॉक्टर सतीश कपूर विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान डॉ चंदेल कृषि प्रसार अधिकारी डॉ विकास कपूर थाना प्रभारी भरमौर व अन्य विभागों के अधिकारी व कार्यालय प्रतिनिधि  भी मौजूद रहे।

Exit mobile version