रोजाना24,चम्बा :- सरकार ने योजना बोर्ड के 32 गैर सरकारी सदस्यों की सूचि जारी कर दी है.इसमें जियालाल कपूर विधायक भरमौर विस,राकेश पठानिया विधायक़ नूरपुर,सुखराम विधायक पांवटा साहिब,बलबीर वर्मा विधायक चौपाल,नरेंदर ठाकुर विधायक हमीरपुर,सुभाष ठाकुर विधायक बिलासपुर,रीता धीमान विधायक इंदौरा,विनोद कुमार विधायक नाचन,राकेश कुमार विधायक सुन्दरनगर,सुरिंदर सौरी विधायक बंजार, चार पूर्व विधायक कृपाल परमार,अनिल धीमान,गोविन्द राम शर्मा,रिखी राम कौंडल,प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदू गोस्वामी,सुनेड़ कांगड़ा से राम चंद भाटिया,दियोल बैजनाथ से दुलो राम,खैरा चौक नालागढ़ से विनोद कुमारी,कृषि विवि के पूर्व उप कुलपति के आर धीमान,मंडी से ज्योति कपूर,शिमला से राज कुमार वर्मा,शिमला से प्रकाश लहुमी,कसुम्पटी से अनिल कुंटा,सोलन से ऋतु सेठी,शिमला से वीना ठाकुर,जुब्बल कोटखाई से पंचायत समिति अध्यक्ष प्रज्जवल बस्टा,कुल्लू से युवराज बोध,धर्मशाला से संजय शर्मा,मंडी से ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर,छोटा शिमला से पीएस डरेक,बासा कांगड़ा से संजय गुलेरिया व डलहौजी से मनोज चड्डा को भी शामिल किया गया है.
प्रदेश योजना बोर्ड में इन सदस्यों की भूमिका राज्य सरकार द्वारा लागू आर्थिक विकास पर सुझाव देने,आर्थिक व समाजिक विकास को प्रभावित करने वाले कारकों का पता लगाना,विकास योजनाओं में सरकार को सहयोग करने जैसे दर्जनों मुद्दों पर सरकार को सहयोग करना है.