Site icon रोजाना 24

तीन पंचायतों में लाडा के तहत करीब तीन करोड़ के कार्यों की जांच कल सुबह से होगी शुरू !

रोजाना24,चम्बा विकास खंड में तीन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण से प्रभावित 21 पंचायतों में विकास करवाने के लिए बनी स्थानीय क्षेत्र विकास कमेटी के माध्यम खर्च किए गए धन के दुरुपयोग जांचने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर इन 21 पंचायतों विकास कार्यों की जांच के आदेश जारी किए हैं.कल 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली इस जांच में लोनिवि,सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग,विकास खंड के कनिष्ठ अभियंता व संम्बन्धित पंचायत के सचिव छान बीन शुरू करेंगे.जांच के दायरे में 70 मेगावाट क्षमता वाली ग्रीनको कम्पनी की बुढ्ढल जलविद्युत परियोजना,180 मैगावाट क्षमता की जी एम आर कम्पनी की बजोली होली जलविद्युत परियोजना व 240 मेगावाट क्षमता की जेएसडब्लयू की कुठेड़ जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत हुए कार्य शामिल हैं.जांच टीम 26 से 28 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत खणी,होली व उलांसा में हुए विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखेगी.इन तीनों पंचायतों में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य हुए हैं.जिनमें ग्राम पंचायत उलांसा में 16 विकास कार्यों पर 48.50 लाख रुपये की राशी जारी हुई.ग्राम पंचायत खणी में 26 विकास कार्यों पर 99.30 लाख रुपये की राशी जारी हुई.जबकि ग्राम पंचायत होली में 46 कार्यों के लिए सबसे अधिक 01 करोड़ 47 लाख व 13 हजार से अधिक राशी जारी की गई.

ग्राम पंचायत उलांसा में 2लाख की लागत से कुड्डी के लिए पक्का रास्ता,2 लाख की लागत से सुहागा के लिए पक्का रास्ता,4 लाख की लागत से कुठेड़ के लिए पक्का रास्ता,4 लाख की लागत से खड़ामुख में चार सार्वजनिक शौचालय,01 लाख की लागत से डगेहड़ से चंगरेड के लिए पक्का रास्ता.01 लाख से भुजनैली के लिए जीप योग्य सम्पर्क मार्ग,आयुर्वेदिक औषधालय उलांसा के ग्रिल कार्य के लिए 1.60 लाख,खेल मैदान डुघणी में जाली व ग्रिल के लिए 1.40 लाख,सराय भवन काली माता मंदिर के लिए 4.30 लाख रुपये, खड़ामुख में शमशानघाट व रिटेंनिंग वॉल के लिए 3.90 लाख रुपये,आली-2 में शमशानघाट व रिटेंनिंग वॉल के लिए 4 लाख रुपये,सतनाला गुरूद्वारा सराय भवन के लिए 4 लाख रुपये,भुजनेली में मंदिर के पास सराय भवन के लिए 4 लाख रुपये,खड़ामुख में पनिहार के लिए 01 लाख, सामुदायिक अथवा बहुउद्देश्यीय भवन रसोई,स्नानागार,शौचालय सहित निर्माण के लिए 10 लाख रुपये जारी किए गए.

ग्राम पंचायत खणी में सामुदायिक भवन खलैली के लिए 5 लाख,पंचायत घर खणी के लिए रिटेनिंग वॉल निर्माण के लिए 1 लाख,खणी ग्रीमा के लिए पेय व सिंचाई जल के अतिरिक्त स्रोत के लिए 7 लाख,सराय भवन द्रोबी के लिए 5 लाख,सराय भवन लाहल के लिए 3 लाख,दाबुता में पनिहार के लिए 1 लाख,करौता मेंं सराय भवन के लिए 3 लाख,ब्राहमणी में सराय भवन के लिए 3 लाख,लमणौता में सराय भवन के लिए 3 लाख रुपये,विश्राम गृह खणी में ग्रिल कार्य के लिए 6 लाख रुपये,सराय भवन लाहल के लिए 3 लाख,खणी में पार्किंग स्थल निर्माण के लिए 6 लाख,परोह में ब्लास्ट वॉल व ग्रिल कार्य के लिए 1.25 लाख,पक्का रास्ता निर्माण दाबुता से शिव कुमार के घर तक वाया सती माता मंदिर,3.15 लाख,पक्का रास्ता मेन रोड से ब्राहमणी पनिहार के लिए 1 लाख,सराय सती माता मंदिर के पास 3.70 लाख,रिटेंनिंग वॉल परोह से ब्राहमणी गांव के लिए 2.50 लाख,सुभाष के घर से सुरेश कुमार अर्की के घर तक पक्का रास्ता निर्माण के लिए 3.69 लाख रुपये,निचली चांगुई में सराय निर्माण के लिए 2 लाख,परोह से कुट्ट के लिए खच्चर मार्ग निर्माण के लिए 1.50 लाख,परोह से ब्राहमणी के लिए रिटेंनिंग वॉल व पक्का रास्ता निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये,रावमापा खणी में साईंस ब्लॉक भवन के लिए 20 लाख,रसोई,स्नानागार व शौचालय युक्त सामुदायिक एवं बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण के लिए 10 लाख,खड़ामुख में शमशान घाट के लिए 2 लाख,चांगुईं में मंदिर के पास सराय भवन के लिए 1.50 लाख व रिटेंनिंग वॉल मेन रोड से ब्राहमणी के लिए 1.50 लाख रुपये जारी किए गए.

ग्राम पंचायत होली में रखाणी में पनिहार निर्माण के लिए 1 लाख,मझारन गांव के लिए कंक्रीट लिंक रोड के लिए 1.50 लाख,सुटकर गांव के लिए कंक्रीट मार्ग के लिए 1.50 लाख,हरिजन बस्ती हल्की की निकासी नाली के लिए 1 लाख,राप्रापा झडौता में बाऊंडरी वॉल के लिए 1.50 लाख,बनून में सराय भवन के लिए 3 लाख,सुटकर में पनिहार के लिए 70 हजार,शिव नगरी में रावी नदी के पास क्रेट के लिए 4 लाख,पुन्नू राम के घर से झंडा राम के घर तक पक्का रास्ता के लिए 1 लाख,बलिया के घर से शेर सिंह के घर तक पक्का रास्ता के लिए 1 लाख,हरिया राम के लिए लिंक मार्ग के लिए 1 लाख,सुटकर में पनिहार के लिए 1 लाख,पक्का रास्ता मेन रोड से हल्ली फेज 1 के लिए 1 लाख,फेज 2 के लिए 1 लाख,झडौता में महिला मंडल भवन निर्माण के लिए 3 लाख,झडौता के लिए पक्का रास्ता फेज 1 के लिए 1.50 लाख,फेज 2 के लिए 1.50 लाख,अंदरला ग्रां में सोलर स्ट्रीट लाईट के लिए 2.50 लाख,पक्का रास्ता गुसाल गांव के लिए1.50 लाख,पक्का रास्ता शिव नगरी के लिए 1.50 लाख,पक्का रास्ता अंदरला ग्रां के लिए 1.50 लाख,होली में बास्केट बाल मैदान के लिए 1.50 लाख,पक्का रास्ता हल्ली गांव फेज 3 के लिए 1.50 लाख,पक्का रास्ता लिंक रोड से नाली सुटकर के लिए 1 लाख,तत्तापानी से अंदरला ग्रां के लिए सम्पर्क मार्ग के लिए 50 लाख,रसोई,स्नानागार,शौचालय युक्त सामुदायिक एवं बहुउद्देश्यीय भवन के लिए 10 लाख,नेचर पार्क होली के लिए 7.52 लाख,होली गांव में ब्रेस्ट वॉल के लिए 4.11 लाख रुपये, रावमापा होली में शौचालय निर्माण के लिए 1 लाख,रावमापा होली में खेल मैदान निर्माण के लिए 1 लाख,मत्स्य केंद्र के पास शेड,पार्किंग व रिटेंनिंग वॉल के लिए 2 लाख,बनून के लिए पक्का रास्ता के लिए 1.50 लाख,बनून से बणी सड़क के लिए 2 लाख,सिंचाई जल भंडारण टैंक कनार के लिए 3 लाख,पक्का रास्ता गेड़ा चरण 2 के लिए 1.50 लाख,अप्पर सुटकर में निकासी नाली के लिए 1.50 लाख,गुड़ में पनिहार के लिए 1.50 लाख,निकासी नाली अंदरलाग्रां के लिए 1.50 लाख,शिवनगरी के लिए पक्का रास्ता के लिए 1.50 लाख,शिव नगरी में क्रेटवर्क के लिए 3 लाख,मझारन गांव में पक्का रास्ता के लिए 1.50 लाख,पक्का रास्ता हल्ली गांव के लिए 1.50 लाख,गुसाल मैं महिला मंडल भवन के लिए 3 लाख,पोड से सुटकर गांव के लिए रास्ता व ग्रिल निर्माण के लिए 3 लाख,मझारन गांव मैं रिटेंनिंग वॉल लगाने के लिए 1.50 लाख रुपये की राशी जारी की गई.

एल एडी सी ने यह कार्य वर्ष 2010,2013,2014,2015,2016 व 2017 में स्वीकृत जारी किए थे.माना जा रहा है कि एक बार हो चुके कार्य को बार बार कर धन का दुरूपयोग हुआ है.जिस पर प्रशासन ने यह जांच शुरू की है.

Exit mobile version