लाडा के तहत कार्यों की जांच 26 दिसम्बर से शुरू,इस पंचायत से होगी शुरूआत.

रोजाना24,भरमौर :- 21 पंचायतों में 26 दिसम्बर से शुरु होगी लाडा के कार्यों की जांच.

भरमौर विकास खंड में निर्माणाधीन करीब दो दर्जन जलविद्युत परियोजनाओं द्वारा परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास के लिए धनराशी जारी की जाती है.जिसे स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से खर्च किया जाता है.पिछले कुछ वर्षों में लाडा के माध्यम से भरमौर विकास खंड की 21 पंचायतों में 153 विकास कार्य करवाए गए हैं.लेकिन इन विकास कार्यों की गुणवत्ता पर लोगों ने प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं.लोगों के सवाल उठाने पर स्थानीय प्रशासन ने इन कार्यों की जांच करने का फैसला लिया है.इन कार्यों की जांच के लिए लोनिवि,सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग,खंड विकास विभाग के कनिष्ठ अभियंता व सम्बंधित पंचायतों के सचिव इन कार्यों की जांच करेगी.जांच में कार्यों पैमाईश,निर्माण सामग्री की मात्रा व अनुपात,निर्माण सामग्री सप्लाई ऑर्डर,कोटेशन आदि सभी दृष्टिकोणों से जांच की जाएगी.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि सभी पंचायतों की जांच के लिए अन्य पंचायत के कनिष्ठ अभियंताओं की टीम बनाई गई है ताकि जांच में कोई ढिलाई न हो सके.सम्बधित पंचायत का सचिव जांच टीम को कार्यों की जगह की वस्तुस्थिति से अवगत करवाएंगे.जांच समिति को 07 फरवरी 2019 तक यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.रिपोर्ट अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर को सौंपेंगे.

सबसे पहले 26 से 28 दिसम्बर को जांच टीम ग्राम पंचायत खणी,उलांसा व होली से जांच शुरू करेगी.02 से 04 जनवरी को ग्राम पंचायत प्रंघाला,नयाग्रां व गरोला,08 से 10 जनवरी को ग्राम पंचायत पूलिन,घरेड़ व सिंह,15 से 17 जनवरी को ग्राम पंचायत सचूईं,दियोल व कुठेड़,22 से 24 जनवरी को ग्राम पंचायत चन्हौता,भरमौर व सियूंर,29 से 31 जनवरी को ग्रीमा,बजोल व लामू,और 05 से 07 फरवरी 2019 को ग्राम पंचायत क्वारसी,चोबिया व कुलेठ में कार्यों की जांच होगी.

प्रशासन के इस आदेश के बाद क्षेत्र में उन कमेटियों अथवा ठेकेदारों की परेशानी बढ़ सकती हैं जिन्होंने विकास कार्यों में गोलमाल किया होगा.लोग अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी के इस फैसले को अच्छा कदम बताते हुए उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसे प्रयासों से भविष्य में विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी.