रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में लाडा के तहत करवाए जा विभिन्न विकास कार्यों के गुणवत्ता की जांच करवाई जाएगी.जिसके लिए एसडीएम भरमौर की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है.यह कमेेटी 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को प्रस्तुत करेगी। इस कमेटी में खंड विकास अधिकारी भरमौर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता आईपीएच व कनिष्ठ अभियंता डी आर डी ए मेंबर होंगे। यह बात स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण लाडा के तहत करवाए जा विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने कहे।
उन्होंने कहा कि बुद्धिल,बजोल व कुठेड विद्युत परियोजनाओं के तहत आने वाली 21 ग्राम पंचायतों में लगभग 153 के करीब विकास कार्य करवाए गए हैं. इन कार्यों की गुणवत्ता व निर्माण सामग्री सही मात्रा की जांच गठित कमेटी करवाएगी जिसमें संबंधित पंचायतों के कनिष्ठ अभियंताओं को दूसरी पंचायतों के कार्यों के निरीक्षण में डयूटी लगाई जाएगी.उन्होंने कमेटी के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि बिल एवं वाउचर का भी रिएसेसमेंट के बाद मिलान करें तथा एमबी की भी पुनः जांच की जाएगी.अगर जरूरत हुई तो 10 प्रतिशत रेंडम चेकिंग भी करवाई जाएगी। बैठक में खंड विकास अधिकारी भरमौर सहायक अभियंता आईपीएच शर्ती राम सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय नाग सहायक अभियंता स्वरूप कुमार व भगवानदास कपूर मौजूद रहे.