रोजाना24,चम्बा :- कुगति पंचायत के लिए विधायक जियालाल कपूर ने किया सड़क का लोकार्पण.
आज भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत कुगति को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए भरमौर पांगी विस क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने धरौंल से कुगति गांव की ओर लाहल नामक स्थान तक के लिए सड़क मार्ग का उद्घाटन किया .इस दौरान उन्होंने धरौंल से लाहल के लिए हिप्र पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.दो करोड रुपये की लागत से बनी इस 4.200 किमी लम्बी सड़क मार्ग के कारण अब कुगति गांव सड़क मार्ग के और नजदीक पहुंच गया है.
इस दौरान विधायक ने कुगति गांव में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल भवन कि आधार शिला रखी.चार कमरों वाले इस भवन निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए लोनिवि को निर्देश दिए.
भरमौर उपमंडल के पूर्वी छोर पर बसी कुगति पंचायत के लोगों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है.यह उदगार करते हुए भरमौर पांगी विस क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने एक वर्ष से भी कम समयावधि में पूर्व कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों को पीछे छोड़ दिया है.उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से कुगति पंचायत के लोग सड़क मार्ग के लिए मांग करते आ रहे हैं.उन्होंने कहा कि उन्होंने सत्ता में आते ही इस पंचायत को सड़क मार्ग से जोड़ने लक्ष्य रखा था.50 लाख. रुपये की लागत से लाहल नाले पर निर्माणाधीन पुल का कार्य अप्रैल माह में पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद बस योग्य सड़क मार्ग कुगति गांव तक बन जाएगा.उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में कार्तिकेय मंदिर के लिए जीप योग्य सड़क मार्ग का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.इस दौरान समारोह में लोनिवि अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम,वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा, ग्राम पंचायत कुगति प्रधान रीना शर्मा,जिला महिला मोर्चा मीडिया संयोजक मनीषा ठाकुर पंचायत समिति अध्यक्ष नीलम ठाकुर,भाजयुमो मंडल भरमौर अध्यक्ष राजेंद्र बंटी कपुर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.