Site icon रोजाना 24

पेयजल भंडारों को स्वच्छ बनाने में जुटा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग.

रोजाना24,भरमौर :- सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग भरमौर ने शुरू किया पेयजल भंडारों की सफाई का अभियान.

आम जनमानस को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने पेयजल टैंकों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है.विभाग ने अब तक एक दर्जन के करीब पेयजल टैंकों की सफाई कर ली है.लामू,गरोला,सांह,होली आदि के पेयजल भंडारों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है.सिचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग सहायक अभियंता शरती शर्मा ने कहा कि हिमापात से पूर्व उपमंडल के सभी पेयजल टैंकों की सफाई कर ली जाएगी.

गौरतलब है कि बरसात के दौरान प्राकृतिक जल स्रोतों से मटमैला पानी भरने से टैंकों में गाद भर गई थी.विभाग ने अब इन टैंकों की सफाई करवाकर लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने सी व्यवस्था कर दी है.सहायक अभियंता ने कहा कि अगर किसी गांव में पेयजल आपूर्ति में समस्या आ रही हो तो वे बेझिझक शिकायत दर्ज करवाएं.उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा.

Exit mobile version