सोना,चांदी तो जीता,कांसा भी नहीं छोड़ा चम्बा के किक बॉक्सरों ने.

रोजाना24,चम्बा :- राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में चमके चम्बा के किक बॉक्सर .सोलन में 23 से 25 नवम्बर तक हुई नेशनल किक बॉक्सिंग टूर्णामेंट में हिमाचल की प्रदेश की टीम में शामिल हुए चम्बा जिला के सभी पांच किक बॉक्सर मैडल लेकर लौटे हैं.जिनमें प्रदेश टीम के कप्तान रवि भारद्वाज ने गोल्ड मैडल जीता जबकि अर्जुन राणा सिल्वर मैडल,विकाश शाह कांस्य पदक,बिट्टू  कांस्य पदक व मनोज कुमार भी कांस्य पदक लेकर लौटे हैं.बीती रात देर तक चले फाइन मुकाबलों के बाद हिमाचल टीम का हिस्सा रहे चम्बा के यह खिलाड़ी आज शाम तक चम्बा वापिस पहुंचेंगे.

गौरतलब है कि रवि भारद्वाज पिछले तीन वर्षों राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग मुकाबले में गोल्ड मैडल जीत रहे हैं.उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी चम्बा के हिमालयन वारियर संसथान में प्रशिक्षण ले रहे हैं.इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चम्बा के आठ खिलाड़ी चुने गए थे लेकिन महाविद्यालयों में परीक्षाएं शुरु हो जाने के कारण तीन खिलाड़ी भाग नहीं ले पाए.उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैडल हासिल किए हैं.

टीम के कप्तान रवि भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग संघ ने राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतरीन टीम का चयन किया था.जिस कारण प्रदेश की टीम को तीसरा स्थान हासिल हुआ.चण्डीगढ़ पहले व पंजाब की टीम दूसरे स्थान पर रही.प्रदेश किक बॉक्सिंग अध्यक्ष संदीप शर्मा महासचिव इक्बाल मलिक ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को खंड स्तर पर इंडोर स्टेडियम व किक बॉक्सिंग रिंग उपलब्ध करवाए जाने की आवश्यकता है.अगर सरकार ऐसा करती है तो प्रदेश के युवा अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी मैडल जीत सकते हैं.