नैशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल की रैंकिंग में सुधार बना रनर अप !

रोजाना24,चम्बा :-सोलन के कुमारहट्टी में तीन दिवसीय बाहरवीं वार्षिक सीनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया.हिमाचल प्रदेश में पहली बार इस समारोह की मेजबानी की. समारोह का समापन पुलिस अधीक्षक सोलन ने किया.

तीन दिन तक चलने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड,6 सिल्वर व 14 ब्रांज मैडल जीतकर कर द्वितीय रनरअप ओवर आल ट्रॉफी जीती.हिमाचल प्रदेश के लिए चम्बा जिला के रवि भारद्वाज, व सोलन जिला के मोनया व रुपेश ने स्वर्ण पदक जीते.जबकि चम्बा जिला के अर्जुन राणा,सोलन जिला के चेतन,अतुल,मनीषा,सिरमौर जिला के प्रवीण कुमार व बिलासपुर जिला के भारत भूषण ने रजत पदक जीते.वहीं चम्बा जिला के विकास शाह,बिट्टू,मनोज कुमार,सोलन के मनजोत,प्रिंस अत्री,रितेष कौंडल,कार्तिक,कमल,पंकज,रवि,साहिल व कोमल (नालागढ़) व सिरमौर के राजेश धीमान व सचिन ठाकुर ने प्रदेश को कांस्य पदक दिलाए.

मुख्यातिथि ने विजयी खिलाड़ियों को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर उपस्थित हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप ठाकुर,उपाध्यक्ष कुंदन चंदेल,महासचिव इकबाल मलिक,कोषाध्यक्ष भूषण धवन,सह सचिव वरुण अत्री,जितेंद्र शर्मा, गौरव पराशर,कुमार हट्टी वेलफेयर एसोसिएशन चेयरपर्सन रमेश चौहान भी मौजूद रहे.