Site icon रोजाना 24

टीबी मुक्त हिमाचल के लिए भरमौर में हुई कार्यशाला.

रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में एक दिवसीय मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना पर कार्यशाला आयोजित की गई इसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी भरमौर किशन चंद ने की.  कार्यशाला में भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायतों के कुछ प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया  ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी क्षय रोग निवारण डॉ जालम सिंह व बीएमओ भरमौर डॉ अंकित शर्मा ने कार्यशाला में मौजूद लोगों को क्षय रोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई।  डॉ अंकित शर्मा ने कार्यशाला में मौजूद पंचायत पदाधिकारियों को क्षय रोग की पहचान व निवारण हेतु ग्रामीणों को भी जागरूक करने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि हर पंचायत के लिए टीबी रोगियों के लिए अलग डाटा तैयार किया गया है.चूंकि यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलने में सक्षम इसलिए इसका समूल नाश करने के लिए हर व्यक्ति को इसके बारे में जागरूक होना आवश्यक है. इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी भाग लिया.

Exit mobile version