शाबाश बेटी ! आंखों में आंसू आ गए पर नहीं छोड़ा मंच.

रोजाना24,चम्बा :- लड़कियां अंदर से बहुुत मजबूत होती हैं,यह तो सब लोगों ने सुना होगा लेकिन रोजाना24.कॉम आज दिखाएगा कि लड़कियां मानसिक रूप से वाकई लड़कों से अधिक मजबूत होती हैं.य कृष्णगिरि पब्लिक हाई स्कूल भरमौर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान एलकेजी कक्षा के बच्चों द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जाना था.इस प्रस्तुुति के लिए मंच पर पहुंच रहे बच्चों में ईशा ठाकुर नामक बच्ची को चेहरे पर चोट लग गई.चोट के दर्द से वह रोने लग पड़ी.इससे पहलेेेे कि वह अपने इस दर्द से उबर पाती,मंच के पिछले हिस्से में बैठे डीजे ने बच्चों की प्रस्तुति वाला गाना शुरू कर दिया.गाना बजते ही सब बच्चे उसकी धुन पर थिरकने लगे .इधर ‘ईशा’ भी कहां कम थी दर्द के कारण आंखों से आंसू बह रहे थे लेकिन कदम धुनों पर थिरक रहे थे.रोते हुए नृत्य करने की इस प्रस्तुति को जिसने भी देखा वह इस नन्हीं बच्ची की प्रशंसा करना नहीं भूला गाने के दौरान दर्शक दीर्घा मेंं बैठे मुख्यातिथि सहित तमाम अभिभावकों व स्कूली छात्रों तालियां बजा कर ईशा का उत्साहवर्धन किया.प्रस्तुुति के बाद मुख्यातिथि इंद्र सिंह उत्तम ने ईशा ठाकुर की हिम्मत पर उसे मिठाई दी.

गौरतलब है कि इसी प्रस्तुति के दौरान ईशा की कक्षा का एक अन्य लड़का भी मंच पर रोने लगा जहां ईशा ने रोते हुए अपना कार्यक्रम पूरा किया वहीं उसके सहपाठी ने प्रस्तुति के बीच में ही मंच छोड़ दिया.

छोटी सी लगने वाली इस घटना ने लड़कियों के आत्मबल को सबने अपनी आंखों से देखा.

कार्यक्रम में भावनाओं को छिलका देने वाली इस प्रस्तुति के लिए लोगों ने इस नन्ही बच्ची के हौसले की खूब प्रशंसा की.