रोजाना24,चम्बा :- भरमौर विधानसभा क्षेत्र के गैर जनजाति क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रेही ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने कपूर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतिस्पर्धा त्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जहां एक और बच्चों का शैक्षणिक स्तर ऊंचा होता है वहीं दूसरी ओर उनमें आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में अपने कैरियर को उज्जवल बनाने का भी सुनहरा मौका मिलता है तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चंद कौंडल ने मुख्य अतिथि का बैज तथा टोपी बना कर स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की.विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से समारोह का आगाज किया. विद्यालय की छात्र एवं छात्राओं ने पहाड़ी हिंदी व स्थानीय लोक गीतों सुर लहरियों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उपस्थित अभिभावकों की खूब तालियों से वाह वाही लूटी. विधायक जियालाल कपूर ने बच्चों को शैक्षणिक तथा अन्य प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन मुकाम हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से ₹11000 देने की भी घोषणा की तथा साथ में आश्वासन दिया कि विद्यालय के भवन के लिए अतिरिक्त दो कमरों के निर्माण के लिए धन राशि जुटाई जाएगी. समारोह में विधायक जिया लाल कपूर की धर्मपत्नी आशा रानी कपूर भरमौर,स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राकेश कुमार, स्थानीय प्रधान कृष्णा देवी बीडीसी मेंबर दिलीप राणा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। विधायक जियालाल कपूर ने इस कार्यक्रम के उपरांत ग्राम पंचायत ब्रेही की 25 महिलाओं को मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस चुल्हे व गैस सिलेंडर वितरित किए.