रोजाना24,चम्बा :- एडीएम भरमौर ने किया औचक निरीक्षण शठली व कुगति स्कूलों के मुख्य अध्यापक थे गायब.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने आज राजकीय उच्च विद्यालय शठली,कुगति व रामापा हडसर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान राजकीय उच्च विद्यालय हड़सर व कुगति के मुख्य अध्यापक स्कूलों में मौजूद नहीं थे.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने स्कूल के बच्चों से कुछ सामान्य प्रश्न भी पूछे लेकिन यहां भी ग्रीमा,लमणौता स्कूलों के बच्चों की तरह शिक्षा का स्तर काफी नीचे था.अतिरक्त जिला दण्डाधिकारी ने बच्चों की शिक्षा के निम्न स्तर पर अध्यापकों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने अध्यापकों से पूछा कि बच्चे पढ़ाई में क्यों कमजोर हैं.इसका जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.वहीं उन्होंने स्कूल प्रबन्धन समितियों को संदेश भेजा कि वे अध्यापकों से बच्चों की पढ़ाई पर लगातार पूछताछ करते रहें .
इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी व्यवस्था की पड़ताल की.जिसमें उन्होंने पाया कि लोगों के लिए मिलने वाली जैनरिक दवाइयां भी पूरी नहीं थीं.स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची महिलाओं से उन्होंने यहां हर रोज आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा व यहां स्वास्थ्य के अधिकारी को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की व्यवस्थाएं तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि नदारद अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है.जबकि खराब शैक्षणिक स्तर के लिए जिम्मेदार अध्यापकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी.