Site icon रोजाना 24

पर्यटकों को खींचने के लिए हर्बल गार्डन हो रहा तैयार,देखने को मिलेंगे सैकड़ों आकर्षक औषधीय पौधे.

रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय क्षेत्र भरमौर उप मंडल में वन विभाग द्वारा घराडू वन विश्राम गृह   में 39 लाख की अनुमानित राशि से हर्बल गार्डन तैयार किया जाएगा यह जानकारी विधायक जिया लाल कपूर ने गराडू वन विश्राम गृह में सांझा की उन्होंने बताया कि भरमौर क्षेत्र में इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को देखते हुए इसका निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि लगभग एक हेक्टेयर वन भूमि में जिला शिमला के क्रैग नैनो नेचर पार्क मशोबरा की तर्ज  पर हर्बल गार्डन का निर्माण इस वर्ष ही आरंभ किया जा रहा है डीपीआर बनकर तैयार है उन्होंने कहा कि इस पार्क में वाकिंग ट्रेल का निर्माण भी किया जाएगा इसके साथ साथ कल्चर हेरिटेज सेक्शन भी बनाया जाएगा जिस में भरमौर गद्दी संस्कृति की लोक कलाओं को भी उजागर किया जाएगा ।

वन मंडल अधिकारी भरमौर सनी वर्मा ने बताया कि घराडू के घने जंगलों में वाकिंग ट्रेल के माध्यम से देवदार के पेड़ों के अतिरिक्त अन्य प्रजातियों का भी पर्यटकों को अवलोकन करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि इस गार्डन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना जड़ी बूटियों के संरक्षण और संवर्धन तथा उनका वैज्ञानिक तरीके दोहन करवाना  है इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version